
8—9 दिसंबर को होगा सॉफ्टवेयर एडिशन का ग्रैंड फिनाले
जयपुर, 3 दिसंबर:/ पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) में 8 व 9 दिसंबर को ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच)—2025’ सॉफ्टवेयर एडिशन का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इंस्टीट्यूट को नोडल सेंटर के रूप में चुना गया है। फिनाले में देशभर के स्टूडेंट्स की टीमें विभिन्न मंत्रालयों, सरकारी विभागों और इंडस्ट्री पार्टनर्स द्वारा दी गई समस्याओं के समाधान निकालेगी। नोडल सेंटर के तौर पर पूर्णिमा इंस्टीट्यूट में लगातार 36 घंटे का फिनाले होगा। इसमें प्रतिभागियों और इवेलुएटर्स को अत्याधुनिक तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर, कार्यस्थल, हाई-स्पीड इंटरनेट, मेंटरशिप सपोर्ट और हॉस्पिटैलिटी जैसी व्यवस्था प्रदान की जाएगी।
शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की संयुक्त पहल, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन देश का नवाचार का प्रमुख मंच है, जिसका उद्देश्य स्टूडेंट्स में समस्या-समाधान का कौशल, क्रिटिकल थिंकिंग और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना है। मेजबान पीआईईटी के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल ने बताया कि एसआईएच 2025 की मेजबानी न सिर्फ स्टूडेंट्स को वास्तविक समस्याओं के लिए नवीन समाधान विकसित करने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी व अनुसंधान को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान देगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों, इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञों के साथ—साथ तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े मेंटर्स, इवेलुएटर्स, और सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ग्रैंड फिनाले में विभिन्न संस्थानों के स्टूडेंट अपनी कोडिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइन और समाधान निर्माण की क्षमताओं को प्रदर्शित करेंगे। पीआईईटी का लक्ष्य है कि सभी प्रतिभागियों को हैकाथॉन का सुगठित, सुचारू और उपयोगी अनुभव मिल सके, जिसके लिए विशेष टीमों और राउंड-द-क्लॉक सपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी।


