
जयपुर, 12 दिसंबर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जयपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को हैदराबाद के होटल ताज डेक्कन में आयोजित क्विंक्वेनीअल कॉन्फ्रेंस एसीईसीओएन में आईसीआई इमर्जिंग स्टूडेंट्स चैप्टर अवॉर्ड—2025 से सम्मानित किया गया। इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (आईसीआई) के अध्यक्ष डॉ. वी. रामचंद्र ने पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का प्रतिनिधित्व कर रहे आईसीआई स्टूडेंट्स चैप्टर के लाइफटाइम सदस्य प्रतीक शर्मा और चैप्टर सदस्य अजय सिंह चौहान को यह अवार्ड प्रदान किया। यह अवार्ड प्राप्त करने वाला पूर्णिमा कॉलेज उत्तरी भारत का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज है, जहां कुछ समय पूर्व ही स्टूडेंट चैप्टर की शुरुआत की गई थी। स्टूडेंट्स के लिए कंक्रीट टेक्नोलॉजी से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने व राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी की वजह से पूर्णिमा कॉलेज को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस पुरस्कार का उद्देश्य देशभर में उभरते हुए आईसीआई स्टूडेंट्स चैप्टर्स द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन, सक्रिय सहभागिता तथा अभिनव पहलों को प्रोत्साहित करना है। यह कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो कंक्रीट टेक्नोलॉजी तथा स्टूडेंट ओरिएंटेड इनोवेशन के क्षेत्र में संस्थान के निरंतर योगदान को दर्शाता है।
इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. महेश बुंदेले, वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला, सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर व एचओडी डॉ. प्राणनाथ दाधीच और आईसीआई स्टूडेंट चैप्टर के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. ऋतुराज सिंह राठौड़ की ओर से शुभकामनाएं दी गई।





