Home बिजनेस पॉकेट एफएम की 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री

पॉकेट एफएम की 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री

82
0
Google search engine

एक बेहद लोकप्रिय व प्रतिष्ठित ऑडियो सीरीज़ प्लेटफॉर्म पॉकेट एफएम  ने आज इस बात ऐलान किया कि उनके दो मशहूर ऑडियो सीरीज ने दुनिया भर में श्रोताओं के ज़रिए हासिल कि हैं 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री. उल्लेखनीय है कि ये दोनों ही शोज़ – ‘एक लड़की को देखा तो’ और ‘इंस्टा मिलेनियर’ पॉकेट एफएम  की 10 सबसे मशहूर सीरीज़ में टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं.

ग़ौरतलब है कि ‘एक लड़की को देखा तो’ एक काल्पनिक कहानी है जिसमें बताया गया है कि कैसे एक दिन अनिका अपनी बेटी के साथ मनाली में अपने घर लौट जाती है जहां उसे अपनी जुड़वा बच्चे के बारे म पता चलता है. यह दिलचस्प कहानी नायिका के संघर्ष की दास्तां को दिलचस्प तरीके से बयां करती है. यह सीरीज़ दुनिया भर में इस क़दर लोकप्रिय साबित हुई है कि इसने अब तक कुल 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है.‌ उल्लेखनीय है कि यह लोकप्रिय सीरीज़ भारत में हिंदी, तेलुगू और तमिल में उपलब्ध है जबकि इसे अमेरिकी श्रोताओं के लिए ‘सेविंग नोरा’ के नाम से पुनर्निमित किया जा रहा है. बता दें कि इस सीरीज़ को अब तक 50 करोड़ बार सुना जा चुका है.

 अपने तमाम शोज़ की सफलता के बारे में बात करते हुए पॉकेट एफएम  के वीपी और कंट्री हेड (इंडिया) सुयोग गोथी ने कहा,  पॉकेट एफएम  ने ऑडियो के उपभोग करने के तरीके को ही पुनर्भाषित नहीं किया है, बल्कि इसने ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट के नये दौर की शुरुआत करने में भी एक अग्रणी भूमिका निभाई है. कहानियां बयां करने के नये अंदाज़ के साथ ऑडियो की अद्भुत शक्ति के तालमेल के साथ हम अपने श्रोताओं को ऐसा अद्भुत अनुभव प्रदान कर रहे हैं जो ऒडियो के स्वरूप को ब्लॉकबस्टर के तौर पर जीवंत रूप में पेश कर रहा है. हम नवीनता को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा ब्लॉकबस्टर इंजिन का निर्माण कर रहे हैं जो पारंपरिक मीडिया के परे जाकर मनोरंजन के भविष्य को पुनर्निधारित कर सके.”

  ग़ौरतलब है कि ‘इंस्टा मिलेनियर’ पॉकेट एफएम  की ओर से 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाला पहला ऑडियो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. इसकी कहानी फ़र्श से अर्श तक का सफ़र तय करने वाले लक्ष्मण उर्फ़ लकी के इर्द-गिर्द घूमती है. संयोग से वो उसी रात को अचानक से मिलेनियर यानी की अमीर बन जाता है जिस रात बड़ी बेरहमी से उसकी गर्लफ़्रेंड उसका दिल तोड़कर चली जाती है. कहते हैं कि पैसे के साथ-साथ व्यक्ति के कंधों पर तरह-तरह की ज़िम्मेदारियां भी आ जाती हैं. सीरीज़ में दिखाया गया है कि कैसे बाद में लकी के जीवन में तमाम तरह के बदलाव आते हैं. उल्लेखनीय है कि इस शो को हिंदी, तमिल, तेलुगू औए अंग्रेज़ी भाषाओं में अब तक 1.3 बिलियन यानी 130 करोड़ बार सुना जा चुका है और इससे हासिल हुई कमाई 120 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है.

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here