Home बिजनेस प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स के सौ वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक...

प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स के सौ वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी की

94 views
0
New Delhi, India – November 16, 2024: Narendra Modi, Prime Minister of India, with Shobhana Bhartia, Chairperson & Editorial Director, HT Media Ltd, Priyavrat Bhartia and Shamit Bhartia at the Hindustan Times Leadership Summit at Taj Palace, in New Delhi, India, on Saturday, November 16, 2024. (Photo by Salman Ali/Hindustan Times)
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स के सौ वर्ष पूरे होने  के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा,100 वर्ष की यात्रा पूरी करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो इस उद्यम का हिस्सा रहे हैंजिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना कियालेकिन अडिग रहे।”

एचटी मीडिया लिमिटेड की अध्यक्ष एवं हिंदुस्तान टाइम्स की संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए तथा स्मारक डाक टिकट जारी करने के लिए संदर्भ प्रस्तुत करते हुए कहा “मैं प्रधानमंत्री को इस स्मारक डाक टिकट को जारी करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। यह हमारी लंबी यात्रा में एक मील का पत्थर हैऔर हम जानते हैं कि हमारा मिशन अभी खत्म नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री ने डाक टिकट जारी करने से पहले एचटी@100 प्रदर्शनी का अवलोकन कियाजिसमें न्यूज़रूम और भारत की यात्रा के पहलुओं को दर्शाया गया। प्रदर्शनी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने एक शानदार प्रदर्शनी देखी। यह सिर्फ़ एक प्रदर्शनी नहीं थी। यह एक अनुभव था। ऐसा लगा जैसे अख़बार का 100 साल का इतिहास मेरी आँखों के सामने जीवंत हो उठा। मैंने स्वतंत्रता दिवस और भारत के गणतंत्र बनने के दिन छपे संस्करणों को देखा। मैंने हिंदुस्तान टाइम्स के लिए लिखने वाले दिग्गजों को देखाजैसे मार्टिन लूथर किंग जूनियरबाबू सुभाष चंद्र बोसश्यामा प्रसाद मुखर्जीअटल बिहारी वाजपेयी और एमएस स्वामीनाथन। इन महानुभावों के शब्दों ने आपके अख़बार को रोशन किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here