दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा,“100 वर्ष की यात्रा पूरी करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो इस उद्यम का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन अडिग रहे।”
एचटी मीडिया लिमिटेड की अध्यक्ष एवं हिंदुस्तान टाइम्स की संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए तथा स्मारक डाक टिकट जारी करने के लिए संदर्भ प्रस्तुत करते हुए कहा “मैं प्रधानमंत्री को इस स्मारक डाक टिकट को जारी करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। यह हमारी लंबी यात्रा में एक मील का पत्थर है, और हम जानते हैं कि हमारा मिशन अभी खत्म नहीं हुआ है।”
प्रधानमंत्री ने डाक टिकट जारी करने से पहले एचटी@100 प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें न्यूज़रूम और भारत की यात्रा के पहलुओं को दर्शाया गया। प्रदर्शनी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने एक शानदार प्रदर्शनी देखी। यह सिर्फ़ एक प्रदर्शनी नहीं थी। यह एक अनुभव था। ऐसा लगा जैसे अख़बार का 100 साल का इतिहास मेरी आँखों के सामने जीवंत हो उठा। मैंने स्वतंत्रता दिवस और भारत के गणतंत्र बनने के दिन छपे संस्करणों को देखा। मैंने हिंदुस्तान टाइम्स के लिए लिखने वाले दिग्गजों को देखा, जैसे मार्टिन लूथर किंग जूनियर, बाबू सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और एमएस स्वामीनाथन। इन महानुभावों के शब्दों ने आपके अख़बार को रोशन किया है।”