Home एंटरटेनमेंट ग्यारह ग्यारह में शौर्य अंथवालका किरदार निभाना मेरे करियर का खास प्रोजैक्ट...

ग्यारह ग्यारह में शौर्य अंथवालका किरदार निभाना मेरे करियर का खास प्रोजैक्ट है”: धैर्य करवा

35 views
0
Google search engine

वेब सीरीज़ ग्यारह ग्यारह की सफलता और ज़ी5 के इस सफर का हिस्सा बनने का अनुभव कैसा रहा?

मुंबई : दिव्यराष्ट्र/हर कलाकार का सपना होता है कि उसकी मेहनत का फल दर्शकों को पसंद आए, और ग्यारह ग्यारह के साथ यही हुआ। हमने कड़ी मेहनत की, और जब लोगों ने इसे सराहा, तो ऐसा लगा कि सारी मेहनत सफल हो गई। हर प्रोजेक्ट एक जिम्मेदारी होती है, और ग्यारह ग्यारह का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा।

आपके अनुसार, ग्यारह ग्यारह की सबसे बड़ी खासियत क्या है, जो इसे बाकी शोज़ से अलग बनाती है?*

++इस वेब सीरीज की सबसे अनोखी बात यह है कि इसमे समय को एक अहम किरदार की तरह पेश किया गया है। एक रहस्यमयी वॉकी-टॉकी के जरिए दो टाइमलाइन्स जुड़ती हैं, जो दर्शकों के लिए नया और रोमांचक है। हिंदी सिनेमा में ऐसी कहानी हमने कम ही देखी है। ज़ी5 द्वारा प्रस्तुत यह एक क्राइम थ्रिलर है, जो इस जॉनर में एक नया मोड़ लाती है। आज दर्शकों की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं, और मुझे लगता है कि ग्यारह ग्यारह ने उन उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है।

अपने करियर के अब तक के सबसे खास प्रोजेक्ट के बारे में बताएं*

++हर प्रोजेक्ट की अपनी अहमियत होती है। पहला प्रोजेक्ट हमेशा खास होता है, क्योंकि वहीं से करियर की शुरुआत होती है। लेकिन अगर मैं दो प्रोजेक्ट्स चुनूं, तो ‘गहराइयाँ’ और अब ‘ग्यारह ग्यारह’ में शौर्य का किरदार मेरे दिल के करीब हैं। यह रोल मुझे पहले मिले सभी किरदारों का नतीजा है और इसलिए इसका महत्व भी बहुत खास है।

ग्यारह ग्यारह की शूटिंग के दौरान कोई यादगार लम्हा जो आप हमेशा याद रखेंगे?

+सबसे पहले तो मुझे समझ आ गया कि मैं बाइक्स के लिए नहीं बना हूं! आर एक्स 100 बाइक पर बैठना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। इसके अलावा, एक सीन था जिसमें मुझे ठंड में पानी के झरने के नीचे पलक (मुक्ति मोहन) की ओर इशारा करना था। ठंड इतनी थी कि मैंने डायरेक्टर से कहा, ‘सर, मैं कांप रहा हूं, लेकिन रो नहीं पा रहा!’ ये हंसी का लम्हा था। देहरादून में शूटिंग भी मेरे लिए खास रही क्योंकि मैंने वहीं अपना बचपन बिताया है। कुल मिलाकर, ग्यारह ग्यारह का शूटिंग अनुभव बहुत संतोषजनक था।

राघव जुयाल और कृतिका कामरा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

+राघव और कृतिका दोनों ही बहुत शानदार कलाकार हैं। जब आप अच्छे एक्टर्स के साथ काम करते हैं, तो आपका काम भी निखर कर आता है। हम तीनों छोटे शहरों से हैं और इंडस्ट्री में जीरो से शुरुआत की है। इस वजह से हमारे बीच एक खास बॉन्ड बन गया था।

क्या आपके फैंस को जल्द ही और नए प्रोजेक्ट्स देखने को मिलेंगे?*

+हां, कुछ बेहद खास प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिन्हें लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। हालांकि, फिलहाल मैं उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन मैं अपने फैंस से बस यही कहूंगा कि उनका प्यार और समर्थन मुझे आगे बढ़ाता है। जल्द ही मैं नए किरदारों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here