Home बिजनेस पीएल कैपिटल की वेल्थ मैनेजमेंट शाखा ने म्यूचुअल फंड प्रदर्शन विश्लेषण पर...

पीएल कैपिटल की वेल्थ मैनेजमेंट शाखा ने म्यूचुअल फंड प्रदर्शन विश्लेषण पर नया अध्ययन किया

49 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: विषयगत फंडों को छोड़कर, की एयूएम (प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति) में लगातार 6.97% की गिरावट आई है। यह जनवरी 2025 के 24,85,843.60 करोड़ रुपये से घटकर फरवरी 2025 में 23,12,570.67 करोड़ रुपये हो गई है। अध्ययन में 294 ओपन-एंडेड इक्विटी डाइवर्सिफाइड फंड्स का विश्लेषण किया। इसमें पता चला कि इन फंड्स में से 54.08% ने 28 फरवरी, 2025 को समाप्त हुए पिछले महीने में अपने संबंधित बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर, इस अवधि के दौरान 159 फंड्स ने बेहतर प्रदर्शन किया।

     
श्रेणीबेंचमार्कस्‍कीम्‍स की संख्‍याबेहतर प्रदर्शन करने वाली स्‍कीम्‍स की संख्‍यास्‍कीम ने ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन किया (%)
लार्ज कैप फंड्सनिफ्टी 50 टीआरआई32721.88%
लार्ज एवं मिड कैप फंड्सनिफ्टी लार्ज मिडकैप  250 – टीआरआई322165.63%
मल्‍टी कैप फंड्सनिफ्टी 500 मल्‍टी कैप 50:25:25 – टीआरआई291344.83%
फ्लेक्‍सी कैप फंड्सनिफ्टी 500 – टीआरआई391948.72%
मिड कैप फंड्सनिफ्टी मिड कैप 150 – टीआरआई291758.62%
स्‍मॉल कैप फंड्सनिफ्टी स्‍मॉल कैप 250 – टीआरआई292379.31%
फोकस्‍ड फंड्सनिफ्टी 500 – टीआरआई281967.86%
वैल्‍यू कॉन्‍ट्रा डिवीजन यील्‍ड फंड्सनिफ्टी 500 – टीआरआई331648.48%
इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम्‍सनिफ्टी 500 – टीआरआई432455.81%
कुल 29415954.08%
     

Source:  Ace MF

स्मॉल कैप फंड्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली श्रेणी थी, जहाँ 79.31% स्‍कीम्‍स ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद फोकस्ड फंड और लार्ज एंड मिड कैप फंड रहे, जिन्होंने फरवरी 2025 के महीने के दौरान क्रमशः 67.86% और 65.63% के साथ अपने संबंधित बेंचमार्क से बहुत बढि़या प्रदर्शन किया।

लार्ज कैप फंड्स सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फंड श्रेणी थी, जिसमें केवल 21.88% फंड्स ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here