Home बिजनेस विश्व के सभी महाद्वीपों में फैलाये पेगमा ने पांव : नाहर

विश्व के सभी महाद्वीपों में फैलाये पेगमा ने पांव : नाहर

0

ब्यावर,, दिव्यराष्ट्र/ विश्व प्रसिद्ध ब्यावर की पेगमा रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने दुनिया के सभी महाद्वीपों में अपने व्यवसाय का विस्तार किया । शहर के प्रतिष्ठित एक व्यावसायिक होटल में पैग्मा कंपनी की प्रबंधन समिति की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें कंपनी के सभी मुख्य अधिकारियों ने भाग लेते हुए कंपनी के आगामी विकास एवं विजन का चित्र प्रस्तुत किया । बैठक की अध्यक्षता अखिलेश अग्निहोत्री ने की जिसमें निर्देशक नितिन नाहर और सचिन नाहर ने कंपनी के विकास का खाका प्रस्तुत किया । इस बैठक में कंपनी के सभी 14 विभागों के विभाग अध्यक्षों ने भाग लिया और वर्ष 2026 27 के लिए अपनी विकास रिपोर्ट एवं रणनीति पर चर्चा की । बैठक की मुख्य थीम “वर्क लाइफ बैलेंस” थी । कंपनी के अब तक के सफर पर प्रकाश डालते हुए निर्देशक नितिन नाहर और सचिन नाहर ने कंपनी के 2024 तक के सफर पर विचार रखते हुए कहा कि विगत वर्षों में कंपनी जहां 10 देशों तक सीमित थी वहीं अब दुनिया के 32 देशों तक विस्तृत हो चुकी है तथा दुनिया पैकेजिंग समस्याओं की आपूर्ति को लेकर चिंतित थी जिसे कंपनी ने बखूबी दूर किया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अग्निहोत्री ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि कंपनी ब्यावर शहर से उठकर दुनिया में खड़ी हुई है इसलिए ब्यावर के लोगों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील और सहायक रहेगी। इसके लिए कंपनी स्थानीय लोगों के जीवन को ऊंचा उठाने में भी मदद करेगी। कंपनी के ही निदेशक अंकुर शर्मा ने कंपनी की तकनीकी विकास पर जोर देते हुए आधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता को शामिल कर विकास की नई योजना प्रस्तुत की । कंपनी में कार्यरत कर्मियों एवं अधिकारियों के जीवन उत्थान को लेकर भी योजनाएं बनाई जा रही है, इससे प्रधानमंत्री के सबके साथ और सबके विकास का स्वप्न भी पूरा किया जा सके। यही कंपनी का मुख्य विजन भी है । वस्तुओं का स्थायित्व, पुनर्चक्रण और परिपत्र अर्थव्यवस्था के साथ पर्यावरण को विकसित करने पर भी ज़ोर देगी।
इस इस बैठक में पैग्मा के मनोज राव, मोहित कुलश्रेष्ठ, रंजन सिंह, रणविजय सिंह, मनोज जिम्मीवाल, राजेंद्र सिंह शेखावत, रमेश धोते, पंकज सिंह, रजत मोदी, मनोज प्रमाणिक, यशी शेखावत, नलिनी, शशि मोदी एवं उर्मिला आदि भी बैठक में मौजूद रही ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version