Home समाज पौधरोपण कर स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि

पौधरोपण कर स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि

37 views
0
Google search engine

भाजपा नेता नारायण मीणा बोले– पेड़ लगाना समय की जरूरत

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा ने कहा है कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना चाहिए, क्योंकि यही आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। वे यह बात कस्तूरी देवी शैक्षणिक विकास एवं सामाजिक शोध संस्थान की ओर से स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद चंदेल की स्मृति में आयोजित पौधरोपण तिलक पीजी काँलेज में
कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मीणा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे सिपाही मूलचंद चंदेल ने देश की आज़ादी के लिए गुजरात में लगातार संघर्ष किया। उन्होंने अपने जीवन में देशहित को सर्वोपरि रखा और युवाओं को प्रेरणा दी कि वे भी देश और समाज के लिए योगदान दें। मीणा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में इस प्रकार के आयोजन करना हमारा कर्तव्य है। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख और पूर्व पंचायत समिति सदस्य डॉ. धर्मवीर चंदेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उद्धृत करते हुए कहा:
“मैंने चिड़िया पाली, उड़ गई।
मैंने गिलहरी पाली, भाग गई।
मैंने पेड़ लगाया, चिड़िया और गिलहरी दोनों वापस आ गईं।”
यह कथन हमें सिखाता है कि पेड़ न केवल पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि वन्य जीवन को भी संरक्षण प्रदान करते हैं।इस मौक़े पर उप प्रचार्य डॉ.शिवकुमार शर्मा,भारतीय किसान संघ के प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ.लोकेश कुमार चन्देल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील अध्यक्ष मूलचन्द् मीना,विकास कुमार जामडोली, भाजपा नेता किशन बेनीवाल आदि लोग मौजूद थे ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, छात्र और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सबने मिलकर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर वक्ताओं ने मूलचंद चंदेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी तरह निस्वार्थ सेवा ही देश की असली पूंजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here