Home एंटरटेनमेंट पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया की आगामी फिल्म 14 मार्च 2025 को ‘’नोवोकैन’’...

पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया की आगामी फिल्म 14 मार्च 2025 को ‘’नोवोकैन’’ रिलीज

29 views
0
Jack Quaid as “Nate" in Novocaine from Paramount Pictures.
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई:

पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया आगामी 14 मार्च 2025 को फिल्म ‘’नोवोकैन’’ रिलीज करने जा रहा है, ‘’नोवोकैन’’ जबरदस्त एक्शन, ग़ज़ब की कॉमेडी और रोमांचक स्टंट्स से भरपूर होगी। यह फिल्म 4DX में भी उपलब्ध होगी, जिससे इसका अनुभव और भी शानदार हो जाएगा!

डैन बर्क और रॉबर्ट ओल्सन के निर्देशन में बनी नोवोकैन दमदार एक्शन, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है, जिसमें नाथन अपनी हर कमजोरी को ताकत में बदलते हुए हर मुश्किल से लड़ता है। तेज़ रफ्तार एक्शन सीक्वेंस, गहरी भावनाएं और एक ऐसी कहानी, जो साबित करती है कि सच्चे प्यार के लिए हर जंग लड़ी जा सकती है—यह फिल्म आपको एक पल के लिए भी सीट से हिलने नहीं देगी!

इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह पुरानी ऐक्शन फिल्मों से काफी प्रेरित है” – जैक क्वैड ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘नोवोकैन’ को लेकर कहा।

धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त स्टंट और रोमांचक मुकाबलों से भरी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म दर्शकों की धड़कनें तेज़ कर देती है! ऐसी फिल्में अपने दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़, यादगार किरदारों और हल्के-फुल्के हास्य के साथ दर्शकों को पूरी तरह बांध लेती हैं। नोवोकैन एक ऐसी ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जो सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगी। इस फिल्म में जैक क्वैड मुख्य किरदार नाथन केन के रूप में नज़र आएंगे, और यह फिल्म अभी से सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन इस फिल्म में जैक को सबसे ज़्यादा क्या पसंद आया? जवाब है—पुरानी क्लासिक एक्शन फिल्में!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here