Home न्यूज़ शेखावाटी विवि में पुण्यतिथि पर किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद

शेखावाटी विवि में पुण्यतिथि पर किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद

0

कर्मचारियों और स्टूडेंट्स ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

सीकर। दिव्यराष्ट्र/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया। कार्यक्रम में कर्मचारियों और स्टूडेंट्स ने अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर शेखावाटी विवि की रजिस्ट्रार श्वेता यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार (एकेडमिक) डॉ. रवीन्द्र कुमार कटेवा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ. संजीव कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पंडितजी का भावपूर्ण स्मरण कर बताया गया कि एकात्म मानववाद की विचारधारा देने वाले दीनदयाल जी स्वदेशी के प्रबल समर्थक थे और उनका मानना था कि आर्थिक विकास का मुख्य लक्ष्य आम आदमी का कल्याण होना चाहिए। वह एक सच्चे देशभक्त, गहन विचारक और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक थे। उपाध्याय के एकात्म मानवतावाद और अंत्योदय के सिद्धांतों ने कई लोगों को वंचितों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया और वे हमेशा सभी के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम वासु, डिप्टी डायरेक्टर (आईटी) पंकज मील और डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. बीएस राठौड़ और डॉ.आरएस चुंडावत, विकास कुमार समेत कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version