Home एजुकेशन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से रूबरू हुए ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता मार्क...

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से रूबरू हुए ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता मार्क बशेट व बांग्लादेशी अभिनेत्री सोहना सबा

70 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सिनेमा पर आधारित एक विशेष सेशन आयोजित किया गया। इसमें ऑस्कर विजेता फिल्म ‘नो मैन्स लैंड’ और ‘द लंचबॉक्स’ के निर्माता मार्क बशेट स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। इनके साथ बांग्लादेश की प्रसिद्ध अभिनेत्री, निर्माता और पटकथा लेखक सोहाना सबा भी मौजूद रहीं। दोनों ने स्टूडेंट्स के साथ फिल्म निर्माण व इससे संबंधित विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि ये दोनों जयपुर में आयोजित किए गए जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) में शामिल हुए हैं।

इस सेशन में स्टूडेंट्स को फिल्म निर्माण व ग्लोबल स्टोरीटेलिंग के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ। फ्रांस के फिल्म निर्माता मार्क बशेट ने ‘नो मैन्स लैंड’ और ‘द लंचबॉक्स’ सहित अपनी उन फिल्मों पर काम करने के अनुभव साझा किए, जिन्होंने दुनिया भर के दर्शकों पर एक विशेष छाप छोड़ी है, जबकि सोहना सबा ने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री एवं पटकथा लेखक के रूप में अपने सफर व चुनौतियों के साथ—साथ रचनात्मक प्रक्रियाओं के बारे में बताया।

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ डिजाइन के डीन डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस संवाद ने स्टूडेंट्स को न सिर्फ फिल्म निर्माण के तकनीकी व रचनात्मक पहलुओं से अवगत कराया, बल्कि उन्हें स्टोरीटेलिंग व सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के लिए सिनेमा को एक सशक्त माध्यम के रूप में तलाशने के लिए भी प्रोत्साहित किया। यूनिवर्सिटी की यह पहल यहां स्टूडेंट्स को संबंधित इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीखने के निरंतर अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इससे उन्हें अपने रचनात्मक प्रयासों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है। मार्क बशेट और सोहना सबा जैसे दिग्गजों का कैंपस में उपस्थित होना स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन अनुभव व काफी प्रेरणास्पद रहा। इस सेशन ने स्टूडेंट्स को सिनेमाई दुनिया में नई ऊंचाइयों को तलाशने के लिए प्रेरित किया, जो क्रिएटिविटी व टैलेंट को बढ़ावा देने की पूर्णिमा विश्वविद्यालय के समर्पण की पुष्टि करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here