Home Travel जयपुर में आईफा के आयोजन से प्रदेश बनेगा वैश्विक पर्यटन केन्द्र

जयपुर में आईफा के आयोजन से प्रदेश बनेगा वैश्विक पर्यटन केन्द्र

0

टुरिज्म स्टेक होल्डर्स ने जताया आभार

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जयपुर को आईफा 2025 अवॉर्ड्स की मेज़बानी के लिए चुना गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन से राज्य के पर्यटन, आतिथ्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर फ़ेडरेशन ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म ऑफ़ राजस्थान (एफएचटीआर) और होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (एचआरएआर)
समेत टुरिज्म सेक्टर के स्टेक होल्डर्स ने उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी, पर्यटन सचिव रवि जैन और पर्यटन आयुक्त वी.पी. सिंह का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस आयोजन को राज्य में लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा, “आईफा 2025 का जयपुर में आयोजन राज्य के पर्यटन उद्योग को एक नई पहचान देगा और वैश्विक स्तर पर हमारी प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करेगा।” वहीं, एफएचटीआर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शाहपुरा और महासचिव वीरेंद्र सिंह ने इसे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का स्रोत बताया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version