जयपुर। दिव्यराष्ट्र/जे.एम. बजाज ने सोमवार को दुनिया की पहली सी.एन.जी बाइक बजाज फ्रीडम 125 लाॅन्च की है। बाईक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी 2 लीटर पेट्रोल टैंक और 2 किलो का सीएनजी टैंक की व्यवस्था की गई है। दोनो को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा। बजाज फ्रीडम बाईक मे 11 से ज्यादा सेफटी टेस्ट किए गए है। इस बाईक को चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा। लोगो मे इस बाईक को लेकर उत्साह देखने को मिला और उनको बाईक की टेस्ट डाईव दी गई। बड़ी संख्या में ग्राहकों द्वारा इस मौके पर बुकिंग करवाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथी हवामहल विधायक बाल मुकुंद आर्चाय सहित बजाज के अधिकारी मौजुद रहे। जेएम बजाज के एमडी प्रतीक महरिया एवं सिद्वार्थ महरिया ने बताया की लोगों के लिए यह बाईक अक्टुबर के पहले माह के पहले सप्ताह मे पहले आओ पहले पाओ के रूप मे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने साथ ही सभी अतिथियों और बजाज के अधिकारीयों को धन्यवाद दिया।