भरतपुर दिव्यराष्ट्र/ वैर उपखंड के गांव टुंडपुरा में भगत जी गुर माया आश्रम में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का उत्सव संत बालक दास महाराजा के सानिध्य में बड़े उमंग श्रद्धा पूर्वक बड़े धूमधाम से धार्मिक कार्यक्रम पद दंगल और विशाल भंडारे के साथ मनाया जायेगा ।
टुंडपुरा के भगत जी आश्रम गुरुमाया के भक्त मंडल के सदस्यो ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जुलाई को आश्रम परिसर में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़े श्रद्धा और उमंग सहित मनाया जायेगा।
इस दिन आश्रम के परिसर में विशाल भंडारा और पद दंगल का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में गांव पीपरी के पद गायिकी के अलावा से स्थानीय भक्त मंडल भजन आदि गायिकी के लोग भाग लेंगे।
पद दंगल कार्यक्रम की अध्यक्षता निठार निवासी सेवानिवृत डी जी पी मुकेश कुमार मीणा करेंगे जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम होगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महवा विधायक राजेंद्र मीणा, नदवई विधायक जगत सिंह , पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह ,वैर विधायक बहादुर सिंह कोली रहेंगे। जबकि अतिरिक्त विशेष अतिथि शैलू उर्फ संजू पीडब्ल्यूडी ठेकेदार श्याम कटारा रहेंगे। कार्यक्रम में स्वागत कमेटी में कामा के पूर्व चेयरमैन निहाल सिंह ,अली हुसैन शामिल रहेंगे