Home बिजनेस न्युवोको विस्टास के चित्तौड़गढ़ प्लांट ने महिला दिवस मनाया

न्युवोको विस्टास के चित्तौड़गढ़ प्लांट ने महिला दिवस मनाया

27 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, चित्तौड़गढ़: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, क्षमता के हिसाब से भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह ने आकृति सेंटर, मंगरोल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया, जिसमें महिलाओं की ताकत और उपलब्धियों का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सत्या सूर्यम, अध्यक्ष, नक्षत्र लेडीज क्लब (चित्तौड़गढ़ कॉलोनी के कर्मचारियों के पति-पत्नी का एक कल्याणकारी समूह) और क्लब की अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद थीं। पुलिस विभाग, बिजली विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग और स्थानीय उद्यमियों के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर को और शानदार एवं सफल बनाया।

इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण चित्तौड़ सीमेंट प्लांट के आसपास के गांवों की महिला उद्यमियों को सम्मानित करना था, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपने व्यवसाय का निर्माण किया और उसे बनाए रखा है। उनकी सफलता की ये प्रेरक सफर आत्मनिर्भरता, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं।

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने वाले इंटरैक्टिव सत्र और प्रेरक वार्ताएं शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, आकृति सेल्फ-हेल्प ग्रुप (एसएचजी) के सदस्यों को उनके समर्पण और बढ़ते कौशल के लिए सम्मानित किया गया, जो उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं।

आयोजन में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए, श्रीमती सत्या सूर्यम ने महिलाओं को नए अवसरों की खोज करने, अपने कौशल विकसित करने और अपने समुदायों में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का समापन आकृति सदस्यों की सराहना और कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का समर्थन करने के लिए न्युवोको सीएसआर की प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here