
दिव्यराष्ट्र, निंबोल: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत की भरोसेमंद बिल्डिंग मटीरियल कंपनी, ने राजस्थान के निंबोल में असंगठित राजमिस्त्री क्षेत्र को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत लोटोटी गांव में न्युवो मेसन – एक राजमिस्त्री कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।
न्युवो मेसन एक दो महीने का ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसे मजदूरों के राजमिस्त्री कौशल को बेहतर बनाने, उन्हें सशक्त बनाने और उनके लिए कमाई के नए अवसर खोलने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के निंबोल सीमेंट प्लांट के आस-पास के गांवों से 50 प्रतिभागियों का एक बैच चुना गया है जो ट्रेनिंग लेंगे। इस कार्यक्रम में टाइल राजमिस्त्री (फर्श और दीवारों) पर लगभग 300 घंटे की ट्रेनिंग (थ्योरी और प्रैक्टिकल उपयोग) शामिल है। कार्यक्रम की सामग्री नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के साथ जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) प्रतिभागियों को सर्टिफाइड करेगा।
ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन श्री पवन रॉयल और श्री नीरज आचार्य, प्लांट हेड, न्युवोको ने लोटोटी गांव के सरपंच के साथ, न्युवोको के अन्य प्रमुख अधिकारियों, राजमिस्त्री प्रशिक्षुओं और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में किया।
श्री पवन रॉयल और श्री नीरज आचार्य, प्लांट हेड, निंबोल सीमेंट प्लांट ने कहा कि “न्युवो मेसन कौशल विकास और सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से समुदाय को सशक्त बनाने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। असंगठित क्षेत्र के युवाओं और मजदूरों को जरूरी राजमिस्त्री कौशल प्रदान करके, हमारा लक्ष्य उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है। प्रतिभागियों को दिया गया सर्टिफिकेशन उनकी तकनीकी विशेषज्ञता का प्रमाण है, जो रोजगार क्षमता को बढ़ाता है और सार्थक अवसरों के रास्ते बनाता है। मैं युवाओं को इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने, अपनी पूरी क्षमता से सीखने और इस सामुदायिक पहल को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। यह कार्यक्रम न केवल तकनीकी कौशल को आगे बढ़ाता है बल्कि राजमिस्त्री को आज के लगातार बेहतर हो रहे निर्माण परिदृश्य के लिए जरूरी क्षमताओं से भी सुसज्जित करता है।”





