Home ताजा खबर भूपेंद्र यादव ने कहा— अलवर के विकास में कोई कमी नहीं आने...

भूपेंद्र यादव ने कहा— अलवर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी

40
0
Google search engine

अलवर, दिव्यराष्ट्र/ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार अलवर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे पांच वर्ष तक चलेगी और भारत एक मजबूत अर्थ व्यवस्था वाला देश दुनिया में उभर कर सामने आएगा.उन्होंने आमजन से अपील की कि वह अपने मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाए. जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे।

जिले के पर्यटन के विकास पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की. जिले में पेय जल संकट से निपटने के लिए भी वे गंभीर नजर आए। उन्होंने बताया कि अलवर में 340 नलकूपों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं उन्होंने विश्वास दिलाया कि अलवर जिले के विकास में अपना भरपूर सहयोग करेंगे. और किसी तरह की कोई राजनीति आडे नहीं आएगी।

प्रेस वार्ता में राजस्थान के वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित धर्म वीर शर्मा, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता भी मौजूद रहे. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भरतरी धाम के दर्शन किए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here