दिव्यराष्ट्र, क्रेनफील्ड, यूके: पांच इंडस्ट्री पार्टनर्स वाले एक कंसोर्टियम ने यूके का नवीनतम ऑटोनोमस ड्राइविंग (एडी) रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। यह देश में अब तक का सबसे सख्त रिसर्च प्रोजेक्ट रहा है।
यूके में निसान के पुराने प्रोजेक्ट्स ह्यूमनड्राइव एवं सर्वसिटी के आधार पर तैयार इवॉल्वएडी ने ऑटोनोमस मोबिलिटी के सपनों को सच के करीब ला दिया है। यह सुरक्षित, स्वच्छ एवं ज्यादा समावेशी दुनिया बनाने के कंपनी के ग्लोबल विजन का हिस्सा है।
इस प्रोजेक्ट ने आठ वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस दौरान देश के विभिन्न मोटरवे, शहरी केंद्रों, आवासीय गलियों और गांवों में ऑटोनोमस ड्राइविंग के साथ 16,000 मील से ज्यादा दूरी तय की गई और एक भी एक्सीडेंट नहीं हुआ।
निसान एएमआईईओ (अफ्रीका, मिडल ईस्ट, इंडिया, यूरोप एवं ओसियानिया) के रीजन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेविड मोस ने कहा, ‘सभी तीन रिचर्स प्रोजेक्ट बहुत सफल रहे हैं। इनसे हमारी जानकारी बढ़ी है और इस बात को लेकर समझ बेहतर हुई है कि कैसे एडी टेक्नोलॉजी ड्राइविंग के दौरान विभिन्न चुनौतियों का सामना कर सकती है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘एडवांस एडी मोबिलिटी की दिशा में अपने समर्पित भागीदारों के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है। मानवीय गलतियों को कम करते हुए ड्राइविंग को सुरक्षित बनाकर और दक्षता बढ़ाकर इसे ज्यादा स्वच्छ बनाते हुए यह टेक्नोलॉजी कई ऐसे लोगों के लिए भी मोबिलिटी को आसान बनाएगी, जो जगह, उम्र या शारीरिक परेशानियों की वजह से इससे वंचित हैं। क्रेनफील्ड में निसान टेक्निकल सेंटर यूरोप की हमारी प्रतिभाशाली यूके टीम इस टेक्नोलॉजी को विकसित करने का काम करती रहेगी। हम आगामी वर्षों में ग्राहकों के लिए एडी मोबिलिटी सर्विस को पेश करने को लेकर उत्साहित हैं।’