Home Automobile news निसान का निशुल्क एसी चेकअप कैंप शुरू

निसान का निशुल्क एसी चेकअप कैंप शुरू

196 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया ने ग्राहकों को केंद्र में रखने और सर्विस एक्सीलेंस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए देशभर में अपने ग्राहकों के लिए दो महीने तक चलने वाले निशुल्क एसी चेकअप कैंप की घोषणा की है। 15 अप्रैल से शुरू हुआ यह एसी चेकअप कैंप 15 जून, 2025 तक देशभर में निसान के सभी अधिकृत सर्विस वर्कशॉप में चलाया जाएगा। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह की सर्विस और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। निसान के प्रशिक्षित सर्विस प्रोफेशनल्स निसान के जेनुइन स्पेयर पार्ट्स का प्रयोग करते हुए कैंप का संचालन करेंगे, जिससे उच्च गुणवत्ता एवं सुगम सर्विस एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है।

निसान के ग्राहक निसान वन एप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट (www.nissan.in) से आसानी सर्विस अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। यह पहल ग्राहकों के लिए परेशानी से मुक्त ऑनरशिप देने की निसान की प्रतिबद्धता को मजबूती देती है और ब्रांड में ग्राहकों के भरोसे की सराहना करती है।

सर्विस कैंप का आयोजन कंपनी के नेटवर्क के सभी 123 सर्विस वर्कशॉप पर किया जा रहा है, जो निसान के सभी वाहनों को सर्विस प्रदान करते हैं। कैंप में कॉम्प्लिमेंटरी टॉप कार वॉश के साथ 12-पॉइंट चेकअप किया जाएगा। ग्राहक लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत तक (डीलर पर निर्भर) और वैल्यू एडेड सर्विसेज (वीएएस) पर 15 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने निसान के सभी ग्राहकों से एक्सक्लूसिव ऑफर्स का लाभ लेने और वाहन की बेहतर परफॉर्मेंस एवं टिकाऊपन सुनिश्चित करने के लिए इस कैंप में आने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here