दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने आज भारत में ‘मेड इन जापान’ ऑल न्यू जनरेशन-4 एक्स-ट्रेल की कीमत का एलान किया। नई एक्स-ट्रेल को भारत में 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वैरिएबल कंप्रेशन टर्बो टेक्नोलॉजी से लैस एक्स-ट्रेल को ऑटोमोटिव के दीवानों और ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो वर्सटैलिटी (विविधता), रिलायबिलिटी (भरोसा) और प्रैक्टिकैलिटी (व्यावहारिकता) का बेहतरीन मेल चाहते हैं।नई निसान एक्स-ट्रेल के लिए 1,00,000 रुपये के एडवांस डिपोजिट के साथ 26 जुलाई से बुकिंग शुरू हो गई है।
निसान इंडिया ऑपरेशन के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘नई निसान एक्स-ट्रेल ने दुनिया के पहले निसान पेटेंटेड वैरिएबल कंप्रेशन टर्बो इंजन के साथ भारत में कदम रख दिया है। इससे सॉफिस्टिकेटेड, वर्सटाइल और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। 2023 में वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी में शुमार रही एक्स-ट्रेल भारत में अपने ग्राहकों को एडवांस्ड ऑटोमोटिव एक्सीलेंस देने की निसान की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।’
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘चौथी पीढ़ी की नई एक्स-ट्रेल की लॉन्चिंग हमारे लिए उल्लेखनीय कदम है। यह न केवल हमारे सीबीयू कारोबार की रीलॉन्चिंग का प्रतीक है, बल्कि भारत में हमारे प्रोडक्ट ऑफेंसिव की शुरुआत भी है। इसके पीछे हमारा फोकस जापान के बेहतरीन मोटरिंग डीएनए, क्राफ्टमैनशिप और निसान की वैश्विक टेक्नोलॉजी के साथ वैश्विक पोर्टफोलियो में से निसान की सर्वश्रेष्ठ एसयूवी को पेश करना है। भारत में सीबीयू कारोबार की रीलॉन्चिंग को लेकर मिली शानदार प्रतिक्रिया और प्री-बुकिंग से हम उत्साहित हैं। अगस्त से एक्स-ट्रेल की डिलीवरी करने के लिए कम पूरी तरह तैयार हैं।’