देश की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एएचएफएल) ने राजस्थान के सात शहरों में एक साथ नई शाखाएं शुरू करने की घोषणा की। ये शाखाएं भीनमाल, चिरावा, हनुमानगढ़, कुचामन सिटी, सुमेरपुर, कोटा-2 और किशनगढ़-अजमेर में खोली गई हैं।
इस विस्तार के साथ राजस्थान में कंपनी की शाखाओं की संख्या अब 55 से अधिक हो गई है, जबकि देशभर में इसकी पहुंच 590 से ज्यादा शाखाओं तक पहुंच गई है। यह पहल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती और सुविधाजनक होम लोन उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस मौके को खास बनाने के लिए सभी नई शाखाओं पर उद्घाटन समारोह आयोजित किए गए, जिनमें कंपनी के ज़ोनल बिजनेस हेड श्री राजेंद्र कुमावत, चीफ बिजनेस ऑफिसर श्री अनिल नायर, चीफ बिजनेस लीडर श्री संदीप जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री ऋषि आनंद ने कहा, “राजस्थान में सात नई शाखाएं शुरू करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह राज्य किफायती आवास के क्षेत्र में काफी संभावनाएं रखता है। बढ़ते शहरीकरण, सरकार की सहयोगी नीतियों और घर के मालिक बनने की बढ़ती आकांक्षाओं के साथ हमारा फोकस टियर-2 और टियर-3 शहरों में रह रहे प्रवासी और मध्यमवर्गीय परिवारों की ज़रूरतों को पूरा करना है।”
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सर्कल हेड श्री दिनेश जैन ने कहा, “हम इस क्षेत्र में पिछले एक दशक से अधिक समय से सक्रिय हैं, और इस दौरान हमने यहां के लोगों की जरूरतों को बख़ूबी समझा है। इस अनुभव ने हमें हर ग्राहक की आवश्यकता के अनुरूप होम लोन समाधान देने में सक्षम बनाया है। हमारी नई शाखाएं ग्राहकों से जुड़ाव के और बेहतर केंद्र बनेंगी और किफायती आवास को जन-जन तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मज़बूत करेंगी।”