Home Automobile news निसान ने जीएनसीएपी 5-स्टार रेटिंग वाली नई निसान मैग्नाइट के लिए लॉन्च...

निसान ने जीएनसीएपी 5-स्टार रेटिंग वाली नई निसान मैग्नाइट के लिए लॉन्च किया सेगमेंट का पहला 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान

22 views
0
Google search engine

अजमेर,, दिव्यराष्ट्र*निसान मोटर इंडिया ने नई निसान मैग्नाइट के लिए अपनी तरह का पहला 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान लॉन्च किया। यह सेगमेंट में अपनी तरह का पहला प्लान है, जो गुणवत्ता, भरोसे और मन के सुकून को लेकर ब्रांड की लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) को दर्शाता है। एओपी (एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी) में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग के साथ ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में नई निसान मैग्नाइट को 5-स्टार रेटिंग मिलने की सफलता के बाद कंपनी ने इस एक्सटेंडेड प्लान का एलान किया है।

इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 10 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का फ्लेक्सिबल प्लान मिलेगा, जिससे पूरे 10 साल तक ड्राइविंग कॉन्फिडेंस और प्रोटेक्शन सुनिश्चित होगा। इस प्लान में 10 साल/2 लाख किलोमीटर तक के लिए 22 पैसे प्रति किलोमीटर या 12 रुपये प्रति दिन के किफायती दाम पर सुरक्षा मिल सकेगी।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘नई निसान मैग्नाइट भारतीय ग्राहकों के लिए क्वालिटी, रिलायबिलिटी, सेफ्टी और लॉन्ग-टर्म वैल्यू का प्रतीक बनकर सामने आई है और हमें गर्व है कि प्रतिष्ठित ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ यह भारत की सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी में शुमार हो गई है। 10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के साथ हम सामान्य से आगे बढ़ते हुए 10 साल तकबिना किसी चिंता के ऑनरशिप प्रदान करने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं। इस पहल से ग्राहक कोई समझौता किए बिना निसान की प्रमाणित गुणवत्ता, इंजीनियरिंग एवं सर्विस एक्सीलेंस की मदद से आजादी के साथ अपनी नई निसान मैग्नाइट की ऑनरशिप का आनंद ले सकेंगे। हम चाहते हैं कि नई निसान मैग्नाइट के साथ हमारे ग्राहक बस सफर में सुखद यादें बनाएं, बाकी बातों का ध्यान हम रखेंगे।’

इस 10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान को ग्राहकों को ज्यादा आत्मविश्वास और मन का सुकून देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह निसान के कस्टमर सर्विस प्रॉमिस का हिस्सा है, जिसमें मूल्य एवं भरोसे के साथ सर्विस प्रदान की जाती है और इसका लक्ष्य निसान के ग्राहकों के लिए सतत भविष्य सुनिश्चित करना है। यह जापानी डीएनए, गुणवत्ता मानकों, मजबूत भरोसे और प्रीमियम क्राफ्टमैनशिप व टेक्नोलॉजी के निसान के वैश्विक वादे को मजबूती देने वाला कदम है।

निसान के 10 साल के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के साथ ग्राहकों को 10 साल मन का पूरा सुकून मिलेगा। कम्प्रेहेंसिव कवरेज के तहत देशभर में निसान के किसी भी ऑथराइज्ड सर्विस वर्कशॉप पर कैशलेस रिपेयर की सुविधा मिलेगी, जिसमें क्लेम की संख्या या वैल्यू की कोई सीमा नहीं होगी। इससे किसी अनचाही रिपेयर की लागत से बचत होगी, साथ ही जेनुइन निसान स्पेयर पार्ट्स के साथ हाई-क्वालिटी सर्विस भी सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्त, एक्सटेंडेड वारंटी को नए वाहन की खरीद के साथ निसान फाइनेंस के माध्यम से आसानी से फाइनेंस कराया जा सकेगा। इससे ग्राहकों के लिए सुगम एवं सुविधाजनक ऑनरशिप एक्सपीरियंस सुनिश्चित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here