Home एंटरटेनमेंट “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नया ट्विस्ट; अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला...

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नया ट्विस्ट; अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला ने साझा की दिलचस्प जानकारी

0

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित ये रिश्ता क्या कहलाता है की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, एक दिलचस्प कहानी और मजबूती से जोड़ी गई पटकथा के साथ। शो में समृद्धि शुक्ला (अभिरा), रोहित पुरोहित (अर्मान), और गर्विता साधवानी (रूहि) मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके अभिनय में रिश्तों और भावनाओं को इतनी खूबसूरती से दर्शाया गया है कि वो दर्शकों के दिल से जुड़ जाता है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी फिलहाल अभिरा, अर्मान और उनके दक्ष के माता-पिता बनाने के इमोशनल सफर पर केंद्रित है। हाल ही में, मेकर्स ने एक दिलचस्प प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आगे आने वाले हाई-स्टेक ड्रामा की तरफ इशारा किया गया है। प्रोमो में पोद्दार फैमिली में बच्चे के लिए होने वाली रस्मों की झलक दिख रही है, लेकिन जब अभिर (अभिरा का खोया हुआ भाई) वापस आता है, तब अभिरा और अर्मान की ज़िंदगी में और मुश्किलें आ जाती हैं। अभिर को बच्चे को मां के पास देने के लिए कहा जाता है, लेकिन वो दक्ष को अभिरा के बजाय रूही को दे देता है। टूटे हुए दिल के साथ अभिरा अर्मान से सच्चाई जानने की कोशिश करती है। ऐसे में अब, दर्शकों को एक इमोशनल और थ्रिलिंग सफर देखने मिलने वाला है, क्योंकि अभिरा, अर्मान और रूही की ज़िंदगी में बड़ा मोड़ आने वाला है।

समृद्धि शुक्ला, जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा का किरदार निभा रही हैं, कहती हैं, “नए प्रोमो में शो में एक बड़ा मोड़ दिखाया गया है। ये एक छिपी हुई सच्चाई सामने लाता है, जो अभिरा अपने बच्चे के बारे में नहीं जानती थी। अब जब अभिरा को पता चलता है कि अर्मान को इस सच्चाई का पता था, तो वो अपनी शादी पर सवाल उठाने लगती है, ये जाने बिना कि उसका बच्चा मर चुका है और उसे ये यकीन दिलवाया गया है कि बच्चा जिंदा है। इस सच्चाई ने अभिरा को तोड़ दिया है, और वो गहरे इमोशनल दर्द से गुजर रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस पर कैसे रिएक्ट करती है, इसका अर्मान के साथ उसके रिश्ते पर क्या असर पड़ता है, और इन अनचाहे हालातों की वजह से पोद्दार फैमिली के साथ उसके रिश्ते में कैसे बदलाव आता है।”

8 दिसंबर को रात 9.30 बजे स्टार प्लस पर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में यह ड्रामा देखें। बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ राजन शाही द्वारा निर्मित है और स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित होता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version