
मुंबई, दिव्यराष्ट्र: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और भावनाओं से भरे किरदारों के साथ लगातार दर्शकों के दिल जीत रहा है। वकील बनने का सपना पूरा करने के लिए जुटी पुष्पा (करुणा पांडे) नए-नए इम्तिहानों का सामना कर रही है, जो न सिर्फ उसकी जिद और हिम्मत को परखते हैं बल्कि उसके रिश्तों को भी। हाल ही के एपिसोड्स में बापोदरा चाल जन्माष्टमी के उत्सव में डूबा था, लेकिन सबकी निगाहें पुष्पा और कादम्बरी (बृंदा त्रिवेदी) पर टिकी थीं। उत्सव के बीच कादम्बरी ने पुष्पा को मटका फोड़ प्रतियोगिता की खुली चुनौती दी।
ड्रामा तब और गहराया जब पुष्पा ने पूरी हिम्मत और जज़्बे के साथ कदम्बरी का सामना किया और जीत हासिल की। इसके बाद कादम्बरी को अपने वादे पर चलते हुए चाल छोड़ने की तैयारी करनी पड़ी। लेकिन जैसे ही चाल ने चैन की साँस ली, कादम्बरी ने अचानक बेहोश होकर सभी को चौंका दिया और ऐलान किया कि वह प्रेग्नेंट है!
क्या यह चाल में रहने की उसकी नई साज़िश है या उसके दावे में कोई सच्चाई है? पुष्पा अब एक नए तूफ़ान में फँस गई है। क्या वह कदम्बरी की सच्चाई का पर्दाफाश कर पाएगी या इस तूफ़ान में और उलझ जाएगी?
कादम्बरी का किरदार निभा रहीं बृंदा त्रिवेदी ने बताया, “कादम्बरी बेहद परतों से भरी और अनपेक्षित है। उसकी हर हरकत चाल वालों को बेचैन रखती है और यही उसे निभाने को इतना दिलचस्प बनाता है। जब सबको लगता है कि कादम्बरी हार गई है और अब चाल से बाहर जाएगी, तभी वह एक बड़ा झटका देती है और प्रेग्नेंसी की घोषणा कर सबको हैरान कर देती है। एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे लिए यह मज़ेदार है कि मैं ऐसे किरदार को निभा रही हूँ, जो हमेशा हालात को अपने पक्ष में मोड़ लेती है। यह नया ट्रैक कहानी में अप्रत्याशित ड्रामा जोड़ता है और मैं उत्साहित हूँ कि दर्शक देखेंगे कि पुष्पा इस घोषणा का सामना कैसे करती है।”
देखना न भूलें ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, केवल सोनी सब पर