दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपने जल्द लॉन्च होने वाले भारत के पहले क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल [सीयूवी] – एमजी विंडसर का नया टीज़र पेश किया है। इस टीजर में पानी में फर्राटे से चलने की इसकी बेजोड़ खूबियों को पेश किया गया है। यह नयाCrossover Utility Vehicle टीजर एमजी विंडसर की बेहतरीन इंजीनियरिंग और भारतीय सड़कों के अनुकूल इसकी विभिन्न खासियतों को पेश करती है। इसकी यही खूबियां इस कार को भारत के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के लिए एक सबसे उपयोगी एवं इंटेलिजेंट सीयूवी के रूप में स्थापित करती हैं।
इस टीजर की बात करें तो इसमें एमजी विंडसर को चुनौतीपूर्ण इलाकों से बेहद आत्मविश्वास के साथ गुजरते हुए दिखाया गया है। भारत में हर साल मानसून के मौसम जल जमाव एक आम चुनौती है, जिसका सामन हर कार चालक को करना पड़ता है। बहुत ही सावधानी के साथ डिज़ाइन की गई, एमजी विंडसर आसानी से गहरे पानी में संतुलन बनाए रखती है। यह सब इस कार के ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस और सीयूवी स्टांस के कारण संभव हुआ है। अपनी इन्हीं खूबियों के साथ यह सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भी एक सुविधाजनक और सुरक्षित ड्राइव का अनुभव प्रदान करती है।
इस टीज़र में सेगमेंट की पहली एयरो-लाउंज सीटों को भी प्रदर्शित किया गया है। इन खास तरीके से डिजाइन की गई सीटों ने इस सेगमेंट में कंफर्ट और लग्जरी को एक नए सिरे से परिभाषित किया है। ये सभी बेजोड़ खूबियां एमजीविंडसर को व्यवहारिक जरूरतों और पर्फोर्मेंस से समझौता किए बिना प्रीमियम ड्राइविंग का अनुभव चाहने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती हैं।