Home Automobile news नेटवर्क18 ने ‘ग्रीन भारत’ कॉन्‍क्‍लेव के पहले संस्‍करण के साथ ग्रीन मोबिलिटी...

नेटवर्क18 ने ‘ग्रीन भारत’ कॉन्‍क्‍लेव के पहले संस्‍करण के साथ ग्रीन मोबिलिटी यात्रा को बढ़ाया आगे

44 views
0
Google search engine

नई दिल्‍ली, दिव्यराष्ट्र/ भारत के अग्रणी मीडिया हाउस, नेटवर्क18 ने अपने वार्षिक कॉन्‍क्‍लेव ग्रीन भारत के पहले संस्‍करण का आयोजन सफलता पूर्वक पूरा किया। इस कॉन्‍क्‍लेव का आयोजन भारत की सबसे बड़ी शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के साथ मिलकर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य ईवी के आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक लाभों के बारे में बात करते हुए टिकाऊ परिवहन के लिए भारत में बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ना और साथ ही ईवी के व्‍यापक रूप से अपनाने की राह में बाधा डालने वाली चुनौतियों से निपटना है।
यह ऐतिहासिक कार्यक्रम नीति निर्माताओं, विनिर्माताओं, उद्योग के दिग्‍गजों और पर्यावरण संरक्षणकर्ताओं को भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन के भविष्‍य के लिए एक एकीकृत रोडमैप तैयार करने के लिए एक साथ एक मंच पर लेकर आया। सम्‍मानित अतिथियों में नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री विशिष्‍ट अतिथि के रूप में शामिल थे।
कार्यक्रम की सफलता पर बोलते हुए, अवि‍नाश कॉल, चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर, नेटवर्क18 (ब्रॉडकास्‍ट) और मैनेजिंग डायरेक्‍टर, एईटीएन 18 ने कहा, “परिवहन में भारत एक बड़े बदलाव की दहलीज पर खड़ा है, जो एक स्‍थायी और आत्‍मनिर्भर भविष्‍य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी दृष्टिकोण से प्रेरित है। ग्रीन भारत मंच हमारे देश के इतिहास में इस महत्‍वपूर्ण दिशा में आगे बढ़ने के लिए, दूरदर्शी, नवप्रवर्तकों और नीति निर्माताओं को एक साथ लेकर आया है। यह कार्यक्रम एक परिचर्चा से कहीं अधिक था- यह भारत और विश्‍व स्‍तर पर ईवी को अपनाने में तेजी लाने, चुनौतियों से निपटने और एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक सामूहिक प्रयास के लिए बुद्धिजीवियों को एक साथ लेकर आया है। यहां हुई बातचीत ने एक गहरी सांस्‍कृतिक धुरी को रेखांकित किया है, जहां स्थिरता और नवाचार भारत में परिवहन को फ‍िर से परिभाषित करने के लिए एक साथ काम करते हैं। सहयोग को बढ़ावा देकर और साझा उद्उदेश्‍य की भावना पैदा कर, ग्रीन भारत ने न केवल उद्योगों को बल्कि पूरे राष्‍ट्र की सोच को एक आकार देने में सामूहिक प्रयासों की शक्ति का प्रदर्शन किया है। यह सम्‍मेलन भारत को हरित परिवहन में वैश्विक नेता बनाने के लिए एक सामूहिक प्रयास की शुरुआत का प्रतीक है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here