
मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: “पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन शो तो अब शुरू होगा।” नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रा. लि. ने बहुप्रतीक्षित सीरीज़ द बा**ड्स ऑफ बॉलीवुड की पहली झलक पेश की, जो आर्यन खान के निर्देशन की पहली शुरुआत को दर्शाती है। यह है मज़ेदार, फिल्मी और थोड़ा ज़्यादा!
एक वॉइसओवर की शुरुआत में मोहब्बतें जैसी रोमांटिक फील आती है, लेकिन आखिर में यह एक तीखे जवाब के साथ खत्म होता है, जो हमें हिंदी फिल्मों की याद दिलाता है। पहले यह एक बीते हुए समय की यादें जैसा लगता है, लेकिन जल्दी ही यह ज़्यादा तेज़ और अलग अंदाज़ में बदल जाता है। आवाज़ सुनकर शाहरुख़ खान का अहसास हो सकता है, लेकिन अंदाज़ पूरी तरह आर्यन का है।
इस पहली झलक से ही डायरेक्टर के तौर पर आर्यन खान बता देते हैं कि वे नई सोच और अलग सिनेमाई अंदाज़ के साथ आए हैं।
फिल्मी अंदाज़ की पृष्ठभूमि पर आधारित यह पहली झलक एक नई पीढ़ी के बदलाव का संकेत देती है, जहां पुराने दौर का रोमांस एक नए कहानीकार की नज़र से मिलता है। द बा*ड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba*ds of Bollywood) एक ऐसी सीरीज़ है जो किसी एक शैली में बंधी नहीं है इसमें समझदारी और मज़ेदार हास्य का खास मिलाप है। पहली बार आर्यन खान पूरे आत्मविश्वास से सामने आते हैं और अपनी डेब्यू सीरीज़ का अंदाज़ दिखाते हुए कहते हैं:
“बॉलीवुड – जिसे आपने सालों से प्यार भी किया और वार भी किया, मैं भी वही करूंगा, बहुत सारा प्यार… और थोड़ा सा वार।”
यह सीरीज़ एक स्टाइलिश लेकिन हलचलभरी दुनिया दिखाने का वादा करती है — जो चौंकाने वाली भी है और ज़मीन से जुड़ी हुई भी। तारीख़ याद रखिए — नेटफ्लिक्स पर द बा**ड्स ऑफ बॉलीवुड जल्द आ रही है!
निर्माता : गौरी खान
कार्यकारी निर्माता : बॉनी जैन, अक्षत वर्मा
निर्माता एवं निर्देशक : आर्यन खान
सह-निर्माता : बिलाल सिद्दीकी, मानव चौहान
लेखक : आर्यन खान, बिलाल सिद्दीकी, मानव चौहान
निर्मित : रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट्स प्रा. लि.
कलाकार : बॉबी देओल, लक्ष्य, साहेर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर।