दिल्ली-आबू धाबी और पुणे-आबू धाबी रूट्स की हुई शुरूआत
एयरलाईन 1 दिसम्बर 2025 से नागपुर एवं बैंगलुरू के बीच दो दैनिक उड़ानों का संचालन करेगी
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र*विकास की गति को जारी रखते हुए भारत के पहले इंटरनेशनल वैल्यू कैरियर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने तेज़ी से बढ़ते नेटवर्क में नागपुर को शामिल करने की घोषणा की है। एयरलाईन ने पिछले दो महीनों में अपने नेटवर्क में पांच नए स्टेशन शामिल किए हैं, जिसके साथ इसके नेटवर्क में गंतव्यों की कुल संख्या 60 पर पहुंच गई है। 1 दिसम्बर 2025 से एयरलाईन नागपुर और बैंगलुरू के बीच दो-दैनिक उड़ानों का संचालन करेगी। नई उड़ानों की बुकिंग एयरलाईन की पुरस्कार विजेता वेबसाईट , मोबाइल ऐप और मुख्य बुकिंग चैनल्स पर खुल चुकी है।
एयरलाईन आबू धाबी के लिए नई उड़ानों की शुरूआत के साथ अपने गल्फ नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है। 2 दिसम्बर 2025 से एअर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली और आबू धाबी के बीच चार साप्ताहिक उड़ानों तथा पुणे एवं आबू धाबी के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानों का सचांलन करेगी, जिससे भारत एवं यूएई के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी।
एयरलाईन के नेटवर्क में नागपुर को शामिल किए जाने से महाराष्ट्र में एअर इंडिया एक्सप्रेस की मौजूदगी सशक्त होगी, जहां एयरलाईन पहले से मुंबई से 130 से अधिक साप्ताहिक उड़ानों तथा पुणे से 90 से अधिक साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है। एयरलाईन नवी मुंबई से बैंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद एवं कोलकाता तक 35 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन भी शुरू करेगी।
एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा हाल ही में बैंगलुरू से अहमदाबाद, चण्डीगढ़, देहरादून, जोधपुर, उदयपुर रूट्स की शुरूआत के बाद नई नागपुर-बैंगलुरू सर्विस की शुरूआत की गई है, जिससे एयरलाईन के विस्तृत होते नेटवर्क में मुख्य हब के रूप में बैंगलुरू की स्थिति और मजबूत होगी। एयरलाईन बैंगलुरू से 530 से अधिक साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है। एयरलाईन ने हाल ही में बैंगलुरू से बैंकॉक, जेद्दाह, कुवैत और रियाध के लिए सीधी उड़ानों का उद्घाटन भी किया था। दिल्ली से, एअर इंडिया एक्सप्रेस 400 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें चलाती है, जो 25 अंतर्राज्यीय गंतव्यों तथा यूएई में आबू धाबी एवं शारजाह और ओमान में मस्कट को सीधे कनेक्ट करती हैं।
एयरलाईन ने हाल ही में अपने नए ब्राण्ड कैंपेन ‘एक्सप्लोर मोर, एक्सप्रेस मोर’ का अनावरण किया था, जो यात्रियों को स्थानीय संस्कृति का आनंद उठाने और नए अनुभवों को खोजने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसी सप्ताह एयरलाईन ने बोइंग 737-8 विमान के नए इंटीरियर का अनावरण भी किया है। केबिन के अपग्रेड किए फीचर्स में सीटों पर शानदार पैडिंग, चौड़े आर्मरेस्ट शामिल हैं, साथ ही लैगरूम को भी 29 इंच से बढ़ाकर 38 इंच किया गया है। हर सीट पर इन-सीट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं, केबिन में गर्म ‘गॉरमेयर’ मील्स परोसने के लिए ओवन हैं, नए कारपेट्स के साथ इंटीरियर को नया लुक दिया गया है, इसके अलावा अडवान्स्ड बोइंग स्काय इंटीरियर लाइटिंग आधुनिक एवं गर्मजोशी से भरपूर माहौल बनाती हैं, ये सभी बदलाव उड़ान के अनुभव को आरामदायक एवं यादगार बनाने की एयरलाईन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
एअर इंडिया एक्सप्रेस की पहल ‘टेल्स ऑफ इंडिया’ क्षेत्रीय परम्पराओं एवं कारीगरी से प्रेरित कलात्मक विविधता के माध्यम से देश की समृद्ध कलाकारी एवं सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाती है। इसके तहत 25 राज्यों की 50 से अधिक स्वदेशी कलाकृतियों को एयरलाईन के विमानों पर प्रदर्शित किया गया है, जिसमें आइकोनिक वारली पेंटिंग, तथा महाराष्ट्र से शानदार हिम्रू एवं पैंठणी बुनाई शामिल है।






