Home न्यूज़ मिस्टर ग्लैम ऑफ़ बॉलीवुड बने प्रस्तुत,मिस बनी श्वेता और मिसेज बनी बरखा

मिस्टर ग्लैम ऑफ़ बॉलीवुड बने प्रस्तुत,मिस बनी श्वेता और मिसेज बनी बरखा

0

जयपुर ।। दिव्यराष्ट्र/स्वामित्र भावना कौशल शिक्षा फाऊंडेशन की ओर से ब्यूटी प्रजेंट का आयोजन किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व जज महेंद्र सिंह राघव रहे इस प्रोग्राम में सेलिब्रिटी गेस्ट अनुपम सोनी और कल्चरल प्रेमी सुधीर माथुर भी मौजूद रहे ।इस मौके मिस्टर, मिस और मिसेस ग्लैम ऑफ़ बॉलीवुड का चयन भी किया गया जिसमें तीन राउंड हुए मिस्टर बॉलीवुड ग्लैम के रूप में प्रस्तुत को चुना गया,मिस श्वेता किराड को और मिसेस के लिए बरखा को जूरी मेंबर्स ने चयन किया आयोजक डा .भावना शर्मा ने बताया कार्यक्रम बड़ा सफल रहा पिछले 6 महीना से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी करीब 300 से ज्यादा पार्टिसिपेट ने अपना ऑडिशन दिया जिसमें से 20 पार्टिसिपेंट्स को चुना गया सभी पार्टिसिपेट ने शानदार अंदाज में तीनों राउंड क्लियर किया उन्होंने कहा इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर सुनीत कुमावत और डायरेक्टर सुरेश मुद्गल ने अपकमिंग फिल्म में काम देने का वादा किया । साथ ही अशोक बापना हिंदुस्तानी ने तिरंगा चालीसा की शानदार प्रस्तुति दी उन्होंने कहा जूरी मेंबर्स में महावीर कुमार सोनी,रितु शर्मा और सुनीत कुमार ने अपनी परखी नजर से विनर को चुना साथ ही उन्होंने कहा पूरी टीम ने एक महीने में काफी जद्दो जहद कर इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में काफी मेहनत की उन्होंने सभी टीम मेंबर्स का धन्यवाद भी दिया चंद्र प्रकाश गुप्ता देवदास आर्ट,अमित शर्मा लियो , नीरू कुंद्रा,भंवर सिंह राणावत, गोपाल सोनी,सुआन खान और सौंवी राठौड़ ने प्रोग्राम के लिए दिन रात एक किया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version