Home न्यूज़ पेस्टीसाइड टेस्ट लैब को जल्द स्थापित करेंगे: सुरेश राठी

पेस्टीसाइड टेस्ट लैब को जल्द स्थापित करेंगे: सुरेश राठी

0

एमडीएच मेरे गांव की मिट्टी जागरूकता अभियान

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/देश के किसानों को पेस्टिसाइड से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराने और फसल की गुणवत्ता के साथ-साथ आय में इजाफा करने के लिए दिल्ली से नागौर पहुंचे ‘मेरे गांव की मिट्टी’ शुद्ध उगाओ, शुद्ध खिलाओं,’ जागरुकता अभियान का एमडीएच परिवार के सुरेश राठी और पूरी टीम ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सुरेश राठी ने दो अति महत्वपूर्ण घोषणाएं देश भर के किसानों के लिए की। पहली घोषणा है कि एमडीएच उन किसानों को बाजार भाव से अतिरिक्त मूल्य देगा। जिनकी उपज विदेशी बाजार और देश के तय बाजार के मानकों के अनुसार होगी और जिनमें पेस्टीसाइड नहीं के बराबर पाया जाएगा।
सुरेश राठी ने बताया कि एमडीएच ग्रुप,आईपीएम क्वालिटी के जीरा को सामान्य जीरा के मुकाबले 15 फीसदी और मेथी पत्ता पर 20 फीसदी तक बाजार भाव से अधिक मूल्य पर खरीद करेगा। इसके साथ ही राठी ने कहा कि आईपीएम ग्रुप के चेयरमैन राजीव गुलाटी की इच्छा है कि नागौर में फसल खरीद के समय पेस्टीसाइड टेस्ट की सुविधा नागौर में ही हो। जिसके लिए राजस्थान सरकार जिला प्रशासन और आईसीएआर से लैब स्थापित करने में आवश्यक सहयोग की अपील की गई।
राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सी आर चौधरी ने कहा कि एमडीएच के जागरुकता अभियान को जन चेतना का अभियान बनाना है, जिससे देश का हर किसान जागरूक हो और आम जन को स्वस्थ अन्न मिले। नागौर जिलाधीश अरुण कुमार पुरोहित ने विश्वास दिलाया कि पेस्टीसाइड लैब टेस्ट के लिए प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। वहीं नागौर की कसूरी मेथी अपनी खुशबू, रंग और स्वाद के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।
आईसीएआर के डायरेक्टर डॉ विनय अग्रवाल ने कहा कि एमडीएच की पहल ‘मेरे गांव की मिट्टी’ एक सराहनीय कदम है। अगर किसान कम पेस्टीसाइड के कृषि उत्पाद उगाएगा तो निश्चित तौर पर उसे फसल का बेहतरीन दाम भी मिलेगा और खेत की मिट्टी के तत्व भी बरकरार रहेंगे। जरूरत सिर्फ किसान के जागरूक होने की है, और आईसीएआर इस नेक काम में साथ है। गौरतलब है कि 5 दिसंबर को दिल्ली में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने एमडीएच मेरे गांव की मिट्टी, जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version