Home बिजनेस एमपी बिड़ला सीमेंट ने विजेताओं को सम्मानित किया

एमपी बिड़ला सीमेंट ने विजेताओं को सम्मानित किया

25 views
0
Google search engine

एमपी बिड़ला सीमेंट द्वारा आयोजित परफेक्ट होम प्रतियोगिता का उद्देश्य जिम्मेदार निर्माण को प्रेरित करना और उन लोगों को पुरस्कृत करना है जो न केवल घर बना रहे हैं बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं। आज (9 जुलाई 2025 को) जयपुर में एमपी बिड़ला सीमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) श्री सुवादीप घोष मजूमदार ने कहा कि इसका उद्देश्य उन घर मालिकों को सम्मानित करना है जो प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण (बारिश का पानी संचयन, सौर ऊर्जा का उपयोग, जल-कुशल प्लंबिंग प्रणाली आदि) और एक हरित एवं स्वच्छ भारत (लैंडस्केपिंग, बागवानी आदि) के प्रति योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 विजेता केवल परफेक्ट ही नहीं, बल्कि परफेक्ट प्लस हैं।

असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) श्री अभिजीत घोष ने राजस्थान के विभिन्न जिलों से 7,000 से अधिक प्रविष्टियों में से 50 विजेताओं की निष्पक्ष और व्यवस्थित चयन प्रक्रिया का उल्लेख किया। उन्होंने चार जूरी सदस्यों – बीकानेर के इंजीनियर दीपेश माथुर, उदयपुर के इंजीनियर रणवीर सिंह शेखावत, जयपुर के आर्किटेक्ट सुनील जैन और भीलवाड़ा के इंजीनियर विवेक चतुर्वेदी – के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) श्री गौहर अली ने एमपी बिड़ला सीमेंट और ब्रांड परफेक्ट प्लस का संक्षिप्त परिचय दिया।

पुरस्कारों में एक चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, एसी मशीनें, एलईडी टीवी और वॉशिंग मशीन शामिल थीं। बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here