Home बिजनेस मोबिक्विक को मिला सेबी से स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस

मोबिक्विक को मिला सेबी से स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस

83 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (मोबिक्विक) (एनएसई: मोबिक्विक/बीएसई: 544305) की अनुषंगी कंपनी, मोबिक्विक सिक्योरिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (एमएसबीपीएल) को सिक्योरिटिज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) से स्टॉक ब्रोकर/क्लियरिंग सदस्य के रूप में कार्य करने के लिए रेगुलेटरी द्वारा अनुमित प्राप्त हो गई है। सेबी द्वारा 01 जुलाई, 2025 को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया गया, जिससे एमएसबीपीएल इक्विटी ट्रेडों (Equity Trading) की खरीद, बिक्री, लेनदेन, क्लियरिंग और सेटलमेंट जैसी सर्विस प्रदान कर सकेगी।

मोबिक्विक के कोफाउंडरएमडी और सीईओ बिपिन प्रीत सिंह ने इस विकास के बारे में अपनी खुशी जताते हुए कहा, “स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम भारतीय इक्विटी मार्केिट में प्रवेश कर रहे हैं। भारत में रिटेल निवेशकों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है, और हमारा मानना है कि हमारा प्लेटफ़ॉर्म उपयोगकर्ताओं को मार्केट में अपना पहला कदम रखने और निवेश करने में मदद कर सकता है। इसके साथ, हम एक फुल-स्टैक फिनटेक प्लेटफ़ॉर्म बनाने के अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं जो भारत की बड़ी आबादी के लिए डिजिटल वित्तीय सेवाओं को अपनाना आसान बनाता है।”

यह इस तिमाही के दौरान मोबिक्विक ग्रुप द्वारा प्राप्त दूसरा सर्टिफिकेट है। इससे पहले अप्रैल में, ज़ाकपे ईपेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड Zaakpay को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here