Home बिजनेस मर्च मैटर्स ने नए कॉर्पोरेट डील्स और मजबूत एफवाई 24-25 ग्रोथ के...

मर्च मैटर्स ने नए कॉर्पोरेट डील्स और मजबूत एफवाई 24-25 ग्रोथ के साथ एक्सपैंशन किया

44 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ – मर्च मैटर्स अपनी मार्केट प्रेजेंस को और मजबूत बना रहा है और 2025 के लिए एक एग्रेसिव ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर काम कर रहा है। कंपनी ने FY 2024-25 में 45% की जबरदस्त ग्रोथ अचीव की है, जिससे यह कॉर्पोरेट गिफ्टिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनता जा रहा है।

मर्च मैटर्स ने अपने एक्सपैंशन प्लान के तहत केयर इंश्योरेंस कंपनी और वीबा के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें कस्टम-ब्रांडेड मर्चेंडाइज़ प्रोवाइड किया गया है, जो इन ब्रांड्स के लोगो और टैगलाइन को रिफ्लेक्ट करता है। ये पार्टनरशिप यह दर्शाती हैं कि कंपनी का फोकस स्ट्रॉन्ग ब्रांड आइडेंटिटी, प्रीमियम गिफ्टिंग सॉल्यूशंस और लॉन्ग-टर्म बिज़नेस रिलेशंस बनाने पर है।

मर्च मैटर्स के फाउंडर करण सहदेव ने कहा”हमारा मिशन है कॉर्पोरेट गिफ्टिंग को एक नए लेवल पर ले जाना—जहां क्वालिटी, पर्सनलाइज़ेशन और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप सबसे ज़्यादा इंपॉर्टेंट हैं। केयर इंश्योरेंस और वीबा के साथ हमारी पार्टनरशिप यह साबित करती है कि हम सिर्फ गिफ्टिंग नहीं, बल्कि रियल ब्रांड इंपैक्ट क्रिएट कर रहे हैं। रेवेन्यू ग्रोथ और क्लाइंट इंगेजमेंट के साथ, हम अगले साल और भी बड़ा इंपैक्ट बनाने वाले हैं।”

कंपनी अपनी ग्रोथ-फोकस्ड मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के तहत क्लाइंट सैटिस्फैक्शन और सेल्स ग्रोथ बढ़ाने के लिए पर्सनलाइज़्ड, हाई-क्वालिटी और सस्टेनेबल गिफ्टिंग सॉल्यूशंस पर फोकस कर रही है। जैसे-जैसे बिज़नेस थॉटफुल और इंपैक्टफुल कॉर्पोरेट गिफ्टिंग की ओर शिफ्ट कर रहे हैं, मर्च मैटर्स उनकी ज़रूरतों के हिसाब से कस्टम ब्रांडिंग और क्यूरेटेड गिफ्टिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here