Home एंटरटेनमेंट स्टार प्लस के शो इशानी के इमोशनल सीन में आंखें सूजने तक...

स्टार प्लस के शो इशानी के इमोशनल सीन में आंखें सूजने तक रोईं मेघा चक्रवर्ती

33 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस का नया शो ‘इशानी’ एक ऐसी दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आया है, जिसमें एक महिला अपने सपनों और जिम्मेदारियों के बीच उलझी हुई है। शो में इशानी नाम की एक युवती की कहानी दिखाई गई है, जो भावनात्मक संघर्षों, उलझे हुए रिश्तों और अनकहे त्यागों के बीच अपनी राह तलाश रही है। अपनी सच्ची कहानी कहने के अंदाज़ और दमदार अदाकारी के साथ, ‘इशानी’ पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाने लगी है और एक महिला की इन चुपचाप लड़ी जाने वाली लड़ाइयों को असली रूप में पेश कर रही है।

मेघा चक्रवर्ती, जो शो में मुख्य किरदार इशानी की भूमिका निभा रही हैं, बताती हैं कि शो में इशानी के शुरुआती जीवन से वह खुद को काफी जुड़ा हुआ महसूस करती हैं। मेघा कहती हैं, “इशानी के शुरुआती जीवन से मैं खुद को रिलेट कर सकती हूं, क्योंकि वह बहुत महत्वाकांक्षी और बेखौफ है। वह किसी से डरती नहीं थी। उसने हमेशा अपने सच के लिए लड़ाई लड़ी। अपना नज़रिया साफ़-साफ़ रखा। उसके कई गुण ऐसे हैं जिनसे मैं खुद को जोड़ पाती हूं। लेकिन मैं उसकी शादीशुदा ज़िंदगी से बिल्कुल भी रिलेट नहीं कर सकती, क्योंकि वहां वह कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही है।”

सबसे मुश्किल सीन के बारे में बात करते हुए मेघा याद करती हैं, “अनुराग के साथ एक सीन था, जो पूरे नौ पेज का था और बेहद इमोशनल था। पहली बार अनुराग ने मुझसे आमने-सामने बात की, ये बताया कि उसने मुझे क्यों छोड़ा और हमारे बीच जो गलतफहमियां थीं, उनके बारे में कहा। मैंने उस पर आरोप लगाए, लेकिन फिर एक पल ऐसा आया जब उसने मुझे पूरी तरह असहाय महसूस करा दिया। यह सीन बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया था, और मैंने इतना रोया कि मेरी आंखें सूज गईं। यह मेरे करियर के सबसे इमोशनल सीन्स में से एक था।”

मेघा ने अपने किरदार के लिए दिल से सलाह भी दी, “इशानी घर और पति की जिम्मेदारियों में पूरी तरह डूबी रहती है, लेकिन कभी अपने लिए नहीं सोचती। मुझे लगता है कि उसे अब खुद के बारे में भी सोचना चाहिए। जैसे कई औरतों को समझना चाहिए कि हमें ज़िंदगी एक ही बार मिलती है। जिम्मेदारियां ज़रूरी हैं, लेकिन खुद का ख्याल रखना भी उतना ही ज़रूरी है।”

शो इशानी एक ऐसी औरत की दिलचस्प कहानी दिखाता है, जो समाज की उम्मीदों और अपने दिल की चाहत के बीच फंसी हुई है। प्रोमो में इमोशनल टकराव, दबे हुए सपने और वो शांत ताकत नज़र आती है, जो इशानी को आगे बढ़ने की हिम्मत देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here