अलवर. दिव्यराष्ट्र/सकल दिगंबर जैन समाज की साधारण सभा रविवार को सूर्य नगर में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता दिगंबर जैन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन रामगढ़ वालों ने की। इस अवसर पर दिगंबर जैन खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गोधा,श्री दिगंबर जैन चंद्र प्रभु मंदिर के अध्यक्ष राजेंद्र जैन एवं श्री दिगंबर जैन बडतला समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जैन सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए । मुनीसुब्रत वात्सल्य ट्रस्ट के मंत्री ने समाज के सम्मुख संत भवन की प्रस्तावना एवं प्रारूप प्रस्तुत किया
इस पर सभी समाज अध्यक्षों द्वारा आह्वान किया गया कि सकल दिगंबर जैन समाज को सबसे पहले आचार्य ज्ञान भूषण ससंघ को अलवर प्रवेश के साथ प्रत्येक मंदिर में कार्यक्रम आयोजित करते हुए नगर भ्रमण का कार्यक्रम करना है साथ ही प्रत्येक समाज द्वारा तन मन धन से सहयोग किया जाएगा। आयोजन को विधिवत रूप से आयोजित करने हेतु नीरज जैन अरिहंत पब्लिसिटी को संयोजक, सहसंयोजक मुकेश जैन एवं नरेश जैन बड़तलिया, समन्वयक के रूप में मगन जैन हरि साउंड, महेश जैन दूध वाले, कुलदीप जैन बड़जात्या, नरेंद्र जैन पी.डब्ल्यू.डी,.चंदन जैन एडवोकेट को नियुक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि संत भवन का शिलान्यास 15 दिसंबर 24 को आचार्य ज्ञान भूषण जी ससंघ के सानिध्य में सूर्य नगर में होगा। 14 दिसंबर को मुनीसुब्रतविधान एवं सायंकाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु आचार्य ज्ञान भूषण का विहार 25 नवंबर को फिरोजपुर झिरका से अलवर के लिए होगा अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जैन अगोंनिज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।