दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के एकमात्र ट्रू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, मीशो ने आज अपनी ‘ट्रस्ट एश्योरेंस रिपोर्ट’ का दूसरा संस्करण पेश किया। इस रिपोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने और यूज़र का विश्वास स्थापित करने के लिए सक्रिय उपाय व प्रयासों के बारे में बताया गया है। टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ सहयोग, और मजबूत सुरक्षा उपायों पर जोर देते हुए मीशो अपने ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन गया है। प्रोजेक्ट विश्वास के अंतर्गत, कंपनी अपनी समर्पित ‘विश्वास व सुरक्षा’ टीम को मजबूत बनाने के लिए निरंतर निवेश कर रही है। यह टीम प्लेटफॉर्म पर यूज़र का विश्वास स्थापित करने और बनाए रखने पर केंद्रित है।
मीशो में जनरल मैनेजर, फुलफिलमेंट एवं एक्सपीरियंस, सौरभ पांडे ने कहा प्रोजेक्ट विश्वास मीशो की रणनीति का एक मुख्य हिस्सा है। यह विस्तृत अभियान ग्राहकों और विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है। हम आधुनिक टेक्नोलॉजी, विशेषज्ञ एजेंसियों और कंसल्टैंट्स की मदद से कठोर ऑन-ग्राउंड ऑडिट करके धोखाधड़ी को रोकने में बढ़त बनाए हुए हैं। इन धोखाधड़ियों से निपटने के लिए हमारे पर एक समर्पित विश्वास एवं सुरक्षा टीम है, जो यूज़र्स का विश्वास स्थापित करने और बनाए रखने पर केंद्रित है।’’
डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान (पूर्व में महानिदेशक, विशेष अपराध एवं अभिलेख ब्यूरो तथा साइबर अपराध, राजस्थान) ने कहा ऑनलाईन धोखाधड़ी को रोकने के लिए मीशो के साथ मिलकर काम करने का अनुभव अच्छा है। हमारा यह गठबंधन नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल वातावरण प्रदान करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों की मदद से हमें विश्वास है कि हम उपभोक्ताओं और व्यवसायों, दोनों के लिए एक सुरक्षित ऑनलाईन वातावरण का निर्माण कर पाएंगे। जब मीशो जैसे औद्योगिक दिग्गज जागरुकता बढ़ाने के लिए हमारे साथ काम करते हैं, तो डिजिटल साक्षरता और जिम्मेदारी की संस्कृति का विकास होता है और धोखाधड़ी को रोके जाने की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती हैं।