नई दिल्ली: मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (“Max Life” / “Company”) ने एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल/ग्रुप जनरल एन्युटी सेविंग्स प्लान स्मार्ट वेल्थ एन्युटी गारंटीड पेंशन प्लान– स्वैग पेंशन प्लान (UIN – 104N137V02)लॉन्च किया है।नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं के हिसाब से उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किये गए समाधान के रूप में स्वैग पेंशन प्लान रिटायरमेंट प्लानिंग को नए सिरे से परिभाषित करेगा। इसमें इंडिविजुअल और ग्रुप्स की जरूरत के हिसाब से फ्लेक्सीबिलिटी, सिक्योरिटी और पर्सनालिजेशन की सुविधा है।
मैक्स लाइफ की इंडिया रिटायरमेंट इंडेक्स स्टडी 3.0 में सामने आया है कि शहरी भारतीयों में हर पांच में से करीब तीनको इस बात की चिंता है कि उनकी बचत रिटायरमेंट के बमुश्किल 10 साल में ही खत्म हो जाएगी।इसी बात को ध्यान मेंरखकर स्वैग पेंशन प्लान को तैयार किया गया है और यह ग्राहक की लाइफस्टाइल के हिसाब से लाइफटाइम इनकम सुनिश्चित करता है। इससे ना केवल उनका स्वयं का बल्कि उनके प्रियजनों का भी भविष्य सुरक्षित होता है। इस अनूठी ऑफरिंग में ग्राहकों को अपने लिए खुद पॉलिसी तैयार करने का विकल्प मिलता है, जिसमें वे अलग-अलग एन्युटी ऑप्शंस में से चुन सकते हैं।इनमें बढ़ती महंगाई का ध्यान रखा जाता है और उन्हें पर्सनलाइज्ड इनकम टाइमिंग की फ्लेक्सीबिलिटी भी मिलती है।*इसके साथ-साथ ग्राहकों को रिटर्न ऑफ प्रीमियम की बड़ी रेंज में से चुनने की आजादी भी मिलती है, जिससे वे अपनी किसी विशेष वित्तीय जरूरत को पूरा करने के हिसाब से अपने लिए प्लान चुन सकते हैं।
मैक्स लाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने कहा, ‘तेजी से बदलते दौर में रिटायरमेंट के बाद वित्तीय रूप से तैयार होना भारत के बड़े वर्कफोर्स के लिए जरूरी हो गया है। स्मार्ट वेल्थ एन्युटी गारंटीड पेंशन प्लान – स्वैग पेंशन प्लान ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप नवीन समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अपने कस्टमाइज किये जा सकने वाले फीचर्स के साथ यह प्लान ग्राहकों को रिटायरमेंट के बाद के अपने सफर को आकार देने और वित्तीय रूप से मजबूती की भावना के साथ अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में सक्षम बनाता है।’
स्वैग पेंशन प्लान को खास तौर पर आज के दौर के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है,जिसमें एन्युटी के विभिन्न विकल्पों और कस्टमाइज किए जा सकने फीचर्स को साथ लाया गया है। यह प्लान लाना कंपनी के मूल्यवान ग्राहकों की विविधतापूर्ण और बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव समाधान देने की मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की प्रतिबद्धता को दिखाता है।