Home एंटरटेनमेंट हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ शो की मनोज तिवारी ने की...

हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ शो की मनोज तिवारी ने की तारीफ

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ अब तक की सबसे ज्‍यादा सब्‍सक्राइब की गई सीरीज बन गई है। इसने अभूतपूर्व सफलता के साथ देशभर के दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।  अपनी दिलचस्प कहानी और भावनात्मक अभिनय से इसने एक नई मिसाल कायम की है।

हाल ही में मशहूर सिंगर, ऐक्‍टर और राजनेता मनोज तिवारी ने शो की तारीफ की और कहा कि यह एक बेहद खूबसूरत शो है और  दर्शकों के दिलों को छू रहा है।

मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘हाल ही में मैंने इस सीरीज़ को देखा, और तब से दिल में एक अजीब सी हलचल सी हो रही है। ये शो सच में एक भावनात्मक सफर है! यह शान्विका चौहान और उसके परिवार की कहानी है, प्यार में दिल का टूटना और उसके बाद की हर चीज़… सब कुछ बस बिखरता हुआ दिखाई देता है। प्यार और उसका दर्दनाक सफर- मैं ज्‍यादा नहीं कह पाऊंगी, आपको खुद देखना होगा। ‘ठुकरा के मेरा प्यार एक ऐसा शो है, जिसे छोड़ना मुश्किल है। ये सिर्फ मेरी राय नहीं है, बल्कि सच में ये शो आपको अंदर तक छू जाएगा।

‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ दर्शकों का दिल जीतते हुये लगातार नये रिकॉर्ड बना रहा है। इसने प्रशंसकों पर अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है। इसने प्यार और दिल टूटने के वास्तविक अनुभवों को इतने प्रभावी ढंग से दिखाया है कि यह दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है।

देखिये ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’, सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version