
शोध, नवाचार और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता से मिली नई ऊँचाइयाँ
SDG और इनोवेशन श्रेणियों में 11–50 बैंड में जगह बनाई
64 से 58वीं रैंक तक की छलांग: प्रमुख विषयों में MUJ की प्रगति
जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में समग्र विश्वविद्यालय श्रेणी में 58वां स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। यह पिछले वर्ष 2024 की 64वीं रैंक से एक उल्लेखनीय छलांग है।
इंजीनियरिंग श्रेणी में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने 2024 की 64वीं रैंक से बढ़कर 2025 में 58वीं रैंक हासिल की। आर्किटेक्चर विषय ने बेहतरीन प्रगति करते हुए 33वें स्थान से छलांग लगाकर 21वीं रैंक प्राप्त की। मेनेजमेंट श्रेणी में विश्वविद्यालय 81वें स्थान पर रहा, जबकि विधि (Law) में राष्ट्रीय स्तर पर 32वां स्थान प्राप्त किया।
इस वर्ष पहली बार एन.आइ.आर.एफ. ने सतत विकास लक्ष्य (SDG) और नवाचार (Innovation) श्रेणियां जोड़ीं, जिनमें मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने 11–50 बैंड में अपनी जगह बनाई। इस दोनों श्रेणियों में क्रमशः 791 और 777 संस्थानों ने हिस्सा लिया था। अखिल भारतीय समग्र रैंकिंग में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने 2024 के 100–150 बैंड से उभरकर 2025 में शानदार 98वां स्थान हासिल किया।
इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए एमयुजे के कुलपति प्रोफेसर नीति निपुण शर्मा ने कहा: “मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर एक प्रगतिशील पथ पर अग्रसर है। यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों, स्टाफ और फैकल्टी सदस्यों की मेहनत, समर्पण और सतत प्रयासों का परिणाम है। MUJ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध, नवाचार और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।”
विश्वविद्यालय समुदाय ने इस उपलब्धि का गर्व से स्वागत किया और इसे 2011 में राजस्थान में अपनी स्थापना के बाद से निरंतर प्रगति का प्रमाण माना। वर्षों से मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने विश्वस्तरीय शोध प्रयोगशालाओं में निवेश किया है, एक सशक्त रिसर्च इकोसिस्टम बनाया है और अपने शोधार्थियों को उच्च-प्रभाव वाले जर्नलों में प्रकाशन के लिए सक्षम बनाया है, जिससे उनका वैश्विक स्तर पर योगदान स्थापित हुआ है।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क, पिछले 10 वर्षों से, संस्थानों का मूल्यांकन करता है। शिक्षण गुणवत्ता, अध्ययन संसाधन, शोध उत्पादन, स्नातक परिणाम और समग्र प्रदर्शन के आधार पर यह मूल्यांकन किया जाता है। इन रैंकिंग में मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर की सतत प्रगति उसकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, छात्र सफलता और वैश्विक प्रभाव के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।