Home बिजनेस मलाबार गोल्ड ने ‘सॉलिटेयर वन’ को लॉन्च करने की घोषणा की

मलाबार गोल्ड ने ‘सॉलिटेयर वन’ को लॉन्च करने की घोषणा की

76 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: दुनिया के सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय सोने एवं हीरे के खुदरा आभूषण विक्रेताओं में से एक मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने प्राकृतिक हीरों (नेचुरल डायमंड्स) के उत्कृष्ट संग्रह ‘सॉलिटेयरवन’ कोलॉन्च करने की घोषणा की है. इस संग्रह के हर हीरे को अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशालाओं द्वारा प्रमाणित किया गया है. बॉलीवुड आइकॉन और ब्रांडएंबेसडरआलियाभट्टकेसाथ यह कैंपेन सॉलिटेयर को लेकर कभी ना खत्म होने वाले आकर्षण को दिखाता है. इसके साथ ही जीवन के सबसे अनमोल पलों को रोशनी से भर देने वाली उनकी क्षमता और इन खूबसूरत रत्नों के लिए हर महिला के प्यार को दिखाता है.

मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा,“’सॉलिटेयर वन’ के रूप में हमने एक एक कलेक्शन से कुछ बढ़कर तैयार किया है- यह कालातीत खूबसूरती और प्यार के ताकत का उत्सव है. यह कैंपेन सॉलिटेयर के प्रति महिलाओं के गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दिखाता है, जो खूबसूरती (एलिगेंस) औरस्थायीक्षणोंदोनोंकाप्रतीकहै. इस कैंपेन को मिली प्रतिक्रिया को लेकर हम काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं और हमें ऐसा पीस पेश करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है जो इसे पहनने वाली हर महिला की शक्ति, सुंदरता और व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करता है.”

‘सॉलिटेयर वन’ सॉलिटेयर गहने से जुड़े अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने वाला है और प्राकृतिक हीरों की एक खास रेंज की पेशकश करता है जो जीवन भर के लिए संजोए जाने का वादा करता है और इसकी उपलब्धता पूरे देश में है. 0.30 कैरेट से ऊपर का हर हीरा और गहने का हर पीस टू-वे सर्टिफिकेशन प्रोसेस से गुजरते हैं, जिससे ये सुनिश्चित होता है कि हम अपने ग्राहकों को उच्चतम क्वालिटी प्रदान करें.

भारत, मध्य पूर्व, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित 13 देशों में 370 से ज्यादा शोरूम के साथ अपनी वैश्विक उपस्थिति के साथ मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने वाइड-रेंज कलेक्शन, असाधारण क्वालिटी और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण (अप्रोच) के लिए प्रसिद्ध है. 26 देशों में 22,000 बहुभाषी कर्मचारियों की एक समर्पित टीम के साथ ब्रांड ने दुनियाभर में अबतक 1.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को संतुष्ट किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here