जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ एसआरके मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सको ने ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक युवक की टूटी हुई टांग को पूरी तरह से ठीक करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि कई अस्पतालों में चिकित्सकों ने युवक की टांग काटने की सलाह दी थी। दरअसल सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर युवक विक्रम मीणा ट्रेन की स्पीड कम होने पर चलती हुई ट्रेन से नीचे उतरा लेकिन पैर असंतुलित होने पर टांग में रक्त प्रवाह वाल मुख्य नस के दो टुकडे हो गए। इसके बाद मरीज को रेलवे अस्पताल भर्ती करवाया गया वहां से जयपुर रैफर कर दिया गया।
जयपुर में एक हॉस्पिटल के चिकित्सको ने पैरों में रक्त प्रवाह नहीं होने एवं पैर काला पडने के कारण इसे काटने की सलाह दी। इसके बाद मरीज के परीजन एसआरके अस्पताल लेकर आए, यहां वेस्कूलर सर्जन ने मरीज की हाथों हाथ वेस्कूलर सर्जरी कर दो टुकडे हुई नसों को जोड दिया। इसके बाद मरीज के पैरों का कालापन समाप्त होने के साथ ही सेंसेश lन भी लौट आया। अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में क्रिटिकल केयर को लेकर जयपुर में सबसे श्रेष्ठ टीम अस्पताल में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि मरीज के आने के दस मिनट के भीतर ही उसे ओटी भेज दिया गया था। मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन का सटीक इलाज के लिए आभार जताया।