Home समाज मंहन्त कृष्ण गोपाल दास ने अमृत स्नान मे लगाई डुबकी

मंहन्त कृष्ण गोपाल दास ने अमृत स्नान मे लगाई डुबकी

0

जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ महाकुंभ 2025 प्रयागराज में जयपुर के महंत गोपाल दास अखिल भारतीय श्री पंच तेरे भाई-भाई त्यागी संस्था के साधु संतों के साथ अमृत स्नान में डुबकी लगाई।
मीडिया कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया महन्त कृष्ण गोपाल दास , अखिल भारतीय श्री पंच तेरह भाई भाई त्यागी संस्था है जिसमें भारत के सभी प्रान्त के साधू सन्त -महन्त सदस्य होते हैं जिसमें-तेरह प्रमुख संचालक त्यागी तपस्वी विरक्त महात्मा होते हैं -इनका मुख्य स्थान खाक चौक श्री अयोध्या धाम है यहां भी 2000 सन्त हमेशा रहते हैं पूरे भारत में इनके हर जगह आश्रम मन्दिर होते हैं वहां से वे अपने भक्तो शिष्यों के सहयोग से सन्त सेवा एवं सनातन परम्परा का अनुपालन करते रहते हैं, ईश्वर उपासना साधना ही इनका प्रमुख लक्ष्य होता है सद्गृहस्थ भक्तों को भी वैदिक सनातन धर्म से जोड़ने का प्रयास करते रहते हैं। हर-कुम्भ पर्व पर इनकी छावनी अखाड़ा लगता है जिसमें 10,000साधु सन्त विरक्त ठहरते रहते हैं उनकी आवास,भोजन आदिके साथ साथ कुम्भ में आने वाले ग्रहस्थ भक्तों की भी भोजन आदि व्यवस्था रहती है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version