Home बिजनेस मैजेंटा मोबिलिटी ने ‘पिंक टर्न्स ग्रीन’ पहल के तहत परिचालन का विस्तार...

मैजेंटा मोबिलिटी ने ‘पिंक टर्न्स ग्रीन’ पहल के तहत परिचालन का विस्तार किया

38 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: एकीकृत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सोल्यूशन प्रदान करने में अग्रणी मैजेंटा मोबिलिटी ने राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में अपना कामकाज शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल के तहत, मैजेंटा पहले चरण में जयपुर में 200 इलेक्ट्रिक गाडि़यों को सड़कों पर उतारने की योजना बना रहा है। कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक इस संख्या को बढ़ाकर 300 ईवी तक पहुंचाना है ।

यह लॉन्‍च जयपुर से जीतो इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन (जीतो जेआईआईएफ) के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में किया गया। इस विस्तार योजना के तहत जयपुर में एक नया हब-एंड-स्पोक डिपो भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें 100 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की पार्किंग की क्षमता होगी।

मैजेंटा मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ श्री मैक्सन लुईस ने लॉन्च के बारे में कहा, “जयपुर में हमारी एंट्री शहरों में उपभोक्ताओं को माल के डिलिवरी के तरीके को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से बदलने के सफर में महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करती है। जयपुर की जीवंत संस्कृति और बढ़ती अर्थव्यवस्था ई-वाहनों की तैनाती की पहल के लिए आदर्श पृष्ठभूमि प्रदान करती है। शहर के लॉजिस्टिक्स ढांचे में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करके, हम जयपुर के स्‍थायी विकास में लगातार योगदान करना चाहता हैं। जयपुर मैजेंटा के लिए ‘अब की बार दस हजार’  के विकास लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शहर होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here