
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF), जिसे पहले एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और जो देश की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक है, ने गूगल पे के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत गूगल पे प्लेटफ़ॉर्म पर योग्य ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड की प्रोडक्ट डाइवर्सिफिकेशन रणनीति का हिस्सा है और उपभोक्ताओं के लिए क्रेडिट को तेज़, सरल और डिजिटल रूप में अधिक सुलभ बनाता है।
इस साझेदारी पर श्री सुदीप्ता रॉय, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड, ने कहा, “वित्तीय सेवाओं का भविष्य ग्राहक-केंद्रित इकोसिस्टम बनाने में निहित है। गूगल पे के साथ हमारे सहयोग से हम भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा दे पाएंगे। हम अपने वित्तीय उत्पादों को उच्च भागीदारी वाले प्लेटफॉर्म्स में एकीकृत कर रहे हैं, जिससे वितरण मॉडल न केवल अधिक प्रभावी होगा, बल्कि आधुनिक उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप भी बनेगा।”
साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मनीष कुमार गुप्ता, चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव – अर्बन अनसिक्योर्ड एसेट्स, पेमेंट्स और डिजिटल पार्टनरशिप्स, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड, ने कहा, “गूगल पे के साथ यह सहयोग हमारे डिजिटल नेटिव लेंडर बनने की दिशा में एक अहम उपलब्धि है। एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड में हमारा फोकस तकनीक का उपयोग कर ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करना है। गूगल पे का विशाल उपयोगकर्ता आधार, चाहे शहरी हो या ग्रामीण, हमारी लक्ष्य रणनीति के अनुरूप ग्राहक अधिग्रहण बढ़ाने में मदद करेगा। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी हमें पर्सनल लोन सेगमेंट में और मजबूत बनाएगी।”