
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: जैसे-जैसे भारत एक क्लीन, रेज़िलिएंट और फ्यूचर-रेडी एनर्जी इकोसिस्टम की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और पॉलिसी से ऑन-ग्राउंड एक्ज़ीक्यूशन की ओर निर्णायक बदलाव हो रहा है, लूम सोलर, देश की सबसे तेज़ी से ग्रो करने वाली सोलर सॉल्यूशन्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक, भारत रिन्यूएबल एक्सपो 2026 में भाग ले रही है। यह एक्सपो वीटी ग्राउंड, मानसरोवर, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
इस एक्सपो में लूम सोलर यह दर्शा रही है कि कैसे इंटीग्रेटेड सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन्स (BESS) कमर्शियल, रेज़िडेंशियल, एग्रीकल्चर, इंस्टीट्यूशनल और यूटिलिटी-स्केल एप्लिकेशन्स में अनइंटरप्टेड, स्केलेबल और फ्यूचर-रेडी पावर प्रदान कर सकते हैं।
अमोद आनंद, को-फाउंडर एवं डायरेक्टर, लूम सोलर, ने कहा, “भारत की सोलर जर्नी अब अपने नेक्स्ट फेज़ में प्रवेश कर चुकी है, जहां केवल पावर जनरेशन पर्याप्त नहीं है। रिलायबिलिटी, एनर्जी स्टोरेज और इंटेलिजेंट एनर्जी मैनेजमेंट अब इस बात के केंद्र में हैं कि क्लीन पावर कैसे कंज़्यूम की जाती है। लूम सोलर में, हम ऐसे इंटीग्रेटेड सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन्स विकसित करने पर फोकस कर रहे हैं, जो होम्स, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल यूनिट्स, फार्म्स और यूटिलिटी-स्केल सेगमेंट्स में अनइंटरप्टेड पावर डिलीवर करें। भारत रिन्यूएबल एक्सपो 2026 में हमारी उ


