Home एंटरटेनमेंट आओ मिलकर स्वागत करे ‘द रॉयल्स’ का

आओ मिलकर स्वागत करे ‘द रॉयल्स’ का

0

रोमांस, रॉयल्टी और बिंदास-अंदाज़ दिखेंगे नेटफ़्लिक्स की आने वाली सीरीज़ ‘द रॉयल्स’ में

 

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/एक ढहते हुए राजघराने और एक तेज़, आत्मनिर्भर सीईओ के बीच शुरू हुआ एक बिजनेस डील जो जल्द ही एक रोमांस, कॉमेडी और बहुत सारे ड्रामा के रोलरकोस्टर में बदल जाता है!
नेटफ़्लिक्स की ‘द रॉयल्स’ का ट्रेलर आ चुका है — जिसमें पहली झलक मिलती है भव्य लेकिन ढलते शहर मोरपुर की..जहाँ एक प्यारा सा राजकुमार और एक ज़िद्दी सीईओ मजबूरन साथ आते हैं.. और शायद एक-दूसरे से प्यार भी कर बैठते हैं।
इस सीरीज़ में ईशान खट्टर निभा रहे हैं अविराज सिंह का किरदार — एक ना चाहते हुए भी बनाया गया हुआ, पोलो खेलने वाला नए ज़माने का राजकुमार, और भूमि पेडनेकर बनी हैं आम कुमारी सोफिया कनमनी शेखर — एक तेज़तर्रार सीईओ जिसके सपने किसी महल से भी बड़े हैं। जब ये दोनों मिलकर मोरपुर की मुश्किल में फंसी हवेली और उसके अजीबो-गरीब निवासियों को एक लग्ज़री बी & बी होटल में बदलने की कोशिश करते हैं, तो उनके इगो और एम्बिशन्स की टक्कर होती हैं और बनती हैं एक तूफानी कहानी — जिसमें है फ्लर्ट, फैमिली ड्रामे और हाई स्टेक्स क्रेज़ीपन।

हालाँकि ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद नहीं रह पाईं, लेकिन ज़ीनत अमान ने अपने दशकों लंबे शानदार करियर पर बात करते हुए कहा, “मैं आज भी नए रोल्स और अवसरों को अपनाने को लेकर उतनी ही पैशनेट हूँ जितनी पहले थी। द रॉयल्स का अनुभव रिफ्रेशिंग और क्रिएटिविटी से भरपूर था। जोश और नई सोच वाले युवा टैलेंट्स के साथ काम करना हर सीन को मज़ेदार बना गया। मैं प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशन्स और नेटफ़्लिक्स का दिल से आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस अनोखी रोमांस की कहानी का हिस्सा बनाया।”

भूमि पेडनेकर कहती हैं, “सोफिया का किरदार निभाना ऐसा लगा जैसे मैं एक ऐसी दुनिया में कदम रख रही हूँ जो एक ओर तो प्रेरणादायक है और दूसरी ओर बिलकुल ही अपने जैसी लगती है। वो ज़िद्दी है, एम्बिशियस है और इमोशनली ऑनेस्ट है — ये सब क्वालिटीज मुझे हमेशा आकर्षित करती हैं। नेटफ़्लिक्स और प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशन्स के साथ द रॉयल्स सीरीज़ में काम करके मैं ख़ुद को बेहद खुशनसीब समझती हूँ — हमें इसे बनाते हुए जितना मज़ा आया, उम्मीद है दर्शकों को इसे देखने में भी उतना ही मज़ा आएगा।”
ईशान खट्टर ने कहाँ, “इतने लेजेंडरी और अनुभवी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना इंस्पायरिंग भी था और बेहद मज़ेदार भी। ये नेटफ़्लिक्स के साथ मेरी दूसरी ग्लोबल और पहली नेटफ़्लिक्स इंडिया की कोलैबोरेशन है। ये सफर फिर से रोमांचक रहा। द रॉयल्स एक फ्रेश, मॉडर्न रोम-कॉम है — अजीब, अनप्रेडिक्टेबल और सरप्राइज़ से भरा हुआ। मैं दर्शकों को मोरपुर की इस दुनिया का सफ़र करते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ! इसमें है ढेर सारा प्यार, ड्रामा एंड ह्यूमर — समथिंग फॉर एवरीवन। महाराज अविराज अब तक का सबसे फ्रस्ट्रेटिंग लेकिन चार्मिंग किरदार रहा है और उम्मीद है कि लोगों को उसे देखना उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे उसे निभाते हुए आया।”

द रॉयल्स को डायरेक्ट किया है प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने, इसे लिखा है नेहा वीणा शर्मा ने और ये सीरीज़ बनी है प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशन्स के बैनर तले। इसे बनाया है रंगिता प्रितिश नंदी और इशिता प्रितिश नंदी ने, जिन्हें उनके पॉप-कल्चर सेंस और स्मार्ट स्टोरी टेलिंग के लिए जाना जाता है।

इस रॉयल सफर में शामिल हैं एक शानदार कलाकारों की फ़ौज — झीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान सामत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोरा, लीसा मिश्रा और ल्यूक केनी जो मोरपुर के तपती धूप से भरी कहानी में दिखाई देंगे।

जब इनकी दुनिया टकराएगी, तब चीजें उलझेंगी, इमोशनल होंगी और होंगी जबरदस्त इंटरटेनिंग!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version