जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ महर्षि अरविंद यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय और विधि संकाय की ओर से अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डिजिटलाइजेशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार में बड़ी संख्या में डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। एक्सपर्ट्स ने एआई के उपयोग का भविष्य में विकसित भारत पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपने विचार रखें। एक्सपर्ट्स ने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले परिवर्तनों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने एआई से जुड़ी विभिन्न क्वेरीज भी एक्सपर्ट्स से की, जिनके जवाब उन्होंने मौके पर दिए।
कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. भारत पराशर ने किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक के क्षेत्र में विश्वस्तरीय विषय है, ऐसे में एक्सपर्ट्स के द्वारा मिले हुए टिप्स निश्चित तौर पर स्टूडेंट्स के लिए महती भूमिका निभाएंगे।