
जयपुर, दिव्यराष्ट्र: कोटक सिक्योरिटीज की नेक्स्ट-जेनरेशन ट्रेडिंग ऐप कोटक नियो अब जयपुर में अपनी खास पहल ट्रेडर्स कैफे लेकर आ रहा है। जयपुर, भारत के उन उभरते हुए केंद्रों में से एक है, जहां डिजिटल निवेशक बड़ी संख्या में हैं, यानी यह तेजी से बढ़ता डिजिटल निवेश हब है। वहां यह कार्यक्रम ट्रेडर्स और निवेशकों को कोटक नियो की एडवांस सुविधाओं का लाइव और प्रैक्टिकल अनुभव देगा। इसका उद्देश्य है कि लोग मार्केट को रीयल-टाइम में समझें, सीखें और एक्सपर्ट्स से सीधा जुड़ सकें।
राजस्थान निवेशकों की संख्या के मामले में टॉप 5 राज्यों में से एक है। अक्टूबर 2025 तक, यहां 69 लाख से अधिक रजिस्टर्ड निवेशक हैं। राज्य की राजधानी जयपुर तेज़ी से बढ़ते डिजिटल निवेश और युवाओं के मोबाइल-फर्स्ट ट्रेडिंग के कारण निवेश और ट्रेडिंग का नया केंद्र बन चुका है। इसी ट्रेंड के चलते ट्रेडर्स कैफे का उद्देश्य शिक्षा, नेटवर्किंग और सशक्तिकरण के लिए एक मंच बनाकर इसी गति का लाभ उठाना है।
कोटक सिक्योरिटीज के चीफ डिजिटल बिजनेस ऑफिसर, आशीष नंदा ने कहा कि, “ट्रेडर्स कैफे के जरिए हम कोटक नियो का अनुभव सीधे जयपुर के सक्रिय और तेजी से बढ़ते ट्रेडिंग समुदाय तक पहुंचा रहे हैं। यह सिर्फ एक इवेंट नहीं है, बल्कि ट्रेडर्स को रियल-टाइम सीखने और ट्रेडिंग की दुनिया से सीधे जुड़कर समझने का मौका देने की पहल है। चाहे आप जटिल ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी चला रहे हों या मार्केट में नए अवसर तलाश रहे हों, कोटक नियो आपको वही स्पीड, फ्लेक्सिबिलिटी और स्मार्ट टूल्स देता है जिसकी आज के मार्केट में सबसे ज्यादा जरूरत है।”
कोटक नियो, एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें ट्रेडर्स और निवेशकों दोनों के लिए कई बेहतरीन और उपयोगी सुविधाएं हैं। इसमें स्पीड, फ्लेक्सिबिलिटी और स्मार्ट टूल्स का बेहतरीन संयोजन है, जैसे – एडवांस्ड चार्टिंग टूल्स, बास्केट ऑर्डर्स, पेऑफ एनालाइजर, प्राइस अलर्ट्स आदि। यह यूजर्स को सही जानकारी और स्ट्रैटेजी बनाकर ट्रेड करने में मदद करता है।
इसके अलावा, यह ऐप स्टॉककेस के माध्यम से चुनी हुई निवेश बास्केट, सिपइट के माध्यम से इक्विटी और ईटीएफ में एसआईपी और स्टॉक चयन के लिए पावरफुल स्क्रीनर्स का भी समर्थन करता है। इसका साफ-सुथरा इंटरफेस, तेज परफॉर्मेंस और डेवलपर-फ्रेंडली इसे उन ट्रेडर्स और निवेशकों की पसंद बनाते हैं, जो स्पीड, परफॉर्मेंस, फ्लेक्सिबिलिटी और आसान यूजर एक्सपीरियंस चाहते हैं।
जयपुर में होने वाले ट्रेडर्स कैफे में शहर के ट्रेडर हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में बाजार विशेषज्ञों और विश्लेषकों के साथ इंटरैक्टिव सेशनके साथ ही कोटक नियो के एडवांस्ड ट्रेडिंग टूल्स का लाइव डेमो,ट्रेडिंग रणनीतियों, जोखिम प्रबंधन, और बाजार के ट्रेंड पर वर्कशॉप होगी।
साथी ट्रेडर्स और प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ने का मौका*
कोटक नियो के पास ट्रेड फ्री प्लान है, जिसमें फ्री अकाउंट ओपनिंग और सभी इंट्राडे ट्रेड्स पर सिर्फ 10 रुपये प्रति ऑर्डर ब्रोकरेज की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यह ट्रेडिंग ऐप ‘ट्रेड फ्री प्रो प्लान’ के यूर्स के लिए 9.69% सालाना की दर पर प्लेटफॉर्म मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी भी देता है।
1 नवंबर 2025 को कंपनी ने अपने सभी डिजिटल प्लान के लिए रिटेल ट्रेडर्स को जीरो ब्रोकरेज और जीरो फीस ट्रेड एपीआई देना शुरू किया। कोटक नियो ऐप पर अब रिटेल एल्गो ट्रेडिंग पूरी तरह फ्री हो गई है, इससे ब्रोकरेज इंडस्ट्री में नया मानक स्थापित हुआ है।




