
हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा निर्मित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी अब जेडी ज्वैलर्स में लांच ।
जयपुर:, दिव्यराष्ट्र*किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी भारत में बिकने वाले सबसे बड़े ज्वैलरी अब उपलब्ध है जयपुर स्थित जेडी ज्वैलर्स में ।
जेडी ज्वेलर्स के प्रदीप यादव ने कहा कि किसना हमें एक मंच के तहत मूल्यवान आभूषण बेचने एवं नवीन ग्राहकों के साथ जुड़ने और नेटवर्किंग बढ़ाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं। जिसमें अपने उपभोक्ताओं को एक साल तक आभूषण बीमा, वापसी पर 90 प्रतिशत मूल्य, 95 प्रतिशत एक्सचेंज के साथ लाइफटाइम पॉलिशिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। अतः आभूषण के प्रति बेहद लगाव एवं उचित मूल्य में नए नए डिजाइंस को खोजने वाले ग्राहकों के लिए शानदार अवसर भी है जिन्हे बेहतर अनुभव के साथ मन पसंद आभूषण खरीदने में आसानी होती है। इन असाधारण ऑफर्स के साथ आप स्वयं के लिए या अपने प्रियजनों के लिए एक आदर्श उपहार के लिए आभूषण खरीद सकते है।
सुरेश कुमार, चंचल और अमित यादव ने कहा – ” हमारे यहाँ पारम्परिक से लेकर समकालीन एवं ट्रेंडी डिजाइनों को शामिल किया है अतः जो लोग आभूषणों में कुछ नवीनतम रुझान की खोज करते है उनके लिए यह उत्कृष्ट अवसर है। हम शहर एवं आस पास में ज्वेलरी के प्रति उत्साहित लोगो का स्वागत करते है और आप सभी को यह विश्वास दिलाते है कि आप हमारी जेडी ज्वेलर्स विजिट करेंगे तो आपको बेहतरीन एवं आकर्षक डिजाइंस के उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों का अच्छा अनुभव होगा।
किसना और जेडी ज्वैलर्स आभूषण के प्रति उत्साही सभी लोगों के लिए एक अविस्मरणीय पल होने का वादा करती है, जिसमे उत्तम डिजाइनों की खोज करने और कुछ शानदार अनुभव के लिए खोज कर रहे लोगो हेतु सही अवसर प्रदान करती है।
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के विषय में:
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी भारत में बिकने वाले सबसे बड़े ज्वैलरी ब्राण्ड्स में से एक है। 2005 में लॉन्च हुए किसना के आज भारत के 28 राज्यों में 1500 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। वे 14 कैरेट और 18 कैरेट डायमण्ड और गोल्ड ज्वैलरी में रिंग्स, ईयरिंग्स, पेंडेन्ट्स, मंगलसूत्र, नेकलेसेस, चूड़ियों, ब्रेसलेट्स और नथ (नोज़ पिन) की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश करते हैं, जोकि 100% प्रमाणित और बीआईएस हालमार्क्ड होती हैं। पारदर्शी और ग्राहक के लिये अनुकूल नीतियों के साथ गुणवत्ता एवं शुद्धता के कारण किसना डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी थोड़े ही समय में एक स्थापित और भरोसेमंद ब्राण्ड नेम बन गया है।
किसना डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी, हरि कृष्णा ग्रुप का एक हिस्सा है, जो कि दुनिया के हीरा उद्योग में अग्रणी है और हीरों का उत्पादक तथा निर्यातक है। यह ब्रांड अपने नैतिक मानकों, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता, उत्पाद की गुणवत्ता और पारदर्शी व्यावसायिक प्रथाओं के लिए पहचाना जाता है।
जेडी ज्वेलर्स पर किसना की अपनी उपस्थिति का विस्तार करने और भारत में व्यापक ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले हीरे के आभूषणों को सुलभ बनाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।