Home हेल्थ किडनी और लिवर के मरीज का बदला हार्ट वाल्व

किडनी और लिवर के मरीज का बदला हार्ट वाल्व

0

– राज्य में इस प्रकार का यह पहला मामला
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ प्रदेश के सबसे बडे हॉस्पीटल सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियक थोरेसिक वस्कुलर सर्जरी विभाग के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. रामगोपाल यादव ने किडनी और लिवर के गंभीर रोग से ग्रसित मरीज का हार्ट वाल्व का ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है।
डॉ. रामगोपाल यादव ने बताया कि झुंझुनूं के पिलानी निवासी 39 वर्षीय संजय सिंह को करीब एक वर्ष पूर्व सांस की तकलीफ, छाती में दर्द और घबराहट के कारण एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां उसकी विभिन्न जांचो के बाद पता चला कि मरीज के हार्ट के एआर्टिक वाल्व में सिकुडन के साथ ही केल्शियम जमा हुआ है। साथ ही मरीज के लिवर में संक्रमण (हेपेटाइटिस बी) और दोनों गुर्दों में भी खराबी मिली। वहीं क्रेटीनिन लेवल भी सामान्य से 5-6 गुना ज्यादा था। ऐसे में उसका इलाज शुरू किया गया और है और एक वर्ष तक दवाएं देकर इलाज किया गया लेकिन मरीज को राहत नहीं मिली।
इस पर मरीज गत 19 अप्रैल को वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. रामगोपाल यादव के पास जांच करवाने आया। मरीज की हालत को देखते हुए डॉ. यादव ने मरीज और परिजनों ने रोग की गंभीरता की जानकारी दी और ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज को सीटीवीएस विभाग में भर्ती किया गया और नेफ्रोलॉजिस्ट तथा गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजिस्ट की क्लीयरेंस के बाद 26 अप्रैल को उसका ऑपरेशन किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद मरीज का सफलतापूर्वक वाल्व बदल दिया गया और 2 मई को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया।
डॉ. रामगोपाल यादव ने बताया कि मरीज की हालत की गंभीरता को देखते हुए ऑपरेशन के साथ ही एक घंटा हार्ट लंग बाइपास मशीन पर रखा गया। इसमें चेलेन्ज था कि ऑपरेशन कम से कम समय में पूरा किया जाए ताकि किडनी और लिवर में सूजन नहीं बढे। ऐसे में चिकित्सकों ने इस ऑपरेशन को रिकार्ड समय में पूरा किया। इस दौरान डॉ. रामगोपाल यादव के साथ उनकी टीम के डॉ. हेमलता वर्मा, डॉ. रामस्वरूप सेन, डॉ. राजेश, डॉ. देवीप्रसाद सैनी, डॉ. अनादी सिंह रहे वहीं एनेस्थीसिया के डॉ. रीमा मीणा, डॉ. अंजुम सैयद तथा डॉ. अरूण गुप्ता ने सहयोग किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version